नमस्कार साथियों स्वागत है आपका एक संदेश पर साथियों जैसा कि आपने देखा कि किस प्रकार से इस समय पूरे भारत में एक असमंजस की स्थिति पैदा हुई है इस स्थिति में कभी सीमा हैदर पाकिस्तान से भारत आ जाती है तो कभी भारत से अंजू नामक औरत पाकिस्तान चली जाती है आजकल चल क्या रहा है इसका अंदाजा आप नहीं लगा सकते क्योंकि जो भी चल रहा है यह पश्चिमी सभ्यता का एक उदाहरण है साथियों जैसा कि आपने टाइटल में देखा पत्नी ने किए 5 टुकड़े यह पांच टुकड़े किसी और के नहीं अपने पति के किए हैं और यह घटना है पीलीभीत की पीलीभीत में दुलारो देवी नाम की एक महिला ने अपने पति रामपाल की सोते वक्त चारपाई से बांध कर हत्या कर दी उसने बताया कि जब पति सो रहा था तो मैंने कुल्हाड़ी से रस्सी से बांधकर उसकी हत्या कर दी और सबको गांव की ही नहर में बहा दीया कहां जा रहा है कि रामपाल का एक दोस्त था जिसके साथ उसकी पत्नी का अफेयर था और वह पत्नी उसके दोस्त के साथ पिछले 1 महीने से रह रही थी जब वह घर आई तो उसने इस हादसे को अंजाम दे दिया रामपाल और दुलारो देवी का एक बेटा है सोमपाल जब सोमपाल को यह पता चला कि पिताजी घर नहीं आए हैं तो उसने अपनी माता से पूछा की मम्मी पापा कहां गए हैं तो मम्मी ने जवाब दिया कि पापा आते ही होंगे लेकिन उसने यह नहीं बताया कि उसने अपने पति की हत्या कर दी है अर्थात सोमपाल के पिता की हत्या कर दी है तो साथियों जब पुलिसकर्मियों से बात की गई तो उन्होंने भी इसी घटना के बारे में बताया हालांकि अभी पुलिस और गोताखोर नहर में शव के टुकड़े ढूंढने में लगे हैं लगभग 5 टुकड़े उसकी दुलारो देवी ने अपने पति रामपाल के कर दिए हैं और जब यह बात पुलिस को पता चली तो घटना के घटनास्थल पर जब पुलिस ने जाकर देखा तो वहां पर खून से सना हुआ बिस्तर और जो कपड़े थे वह भी वहां पर मिले तो साथियों किस प्रकार से इस समय भारत देश में क्या-क्या चल रहा है कि कभी पत्नी अपने पति से नाखुश होकर देश छोड़कर भाग जाती है तो कभी पत्नी अपने पति को कुल्हाड़ी से काटकर 5 टुकड़े कर नहर में बहा देती है तो कैसी लगी आपको खबर कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं