Ek Sandesh

ना पक्ष ना विपक्ष सिर्फ निष्पक्ष

रतनपुर ने जीता HPL का खिताब 

रतनपुर ने जीता HPL का खिताब

डिबाई के नगला धीमहि निकट मैदान पर आपीएल की तर्ज पर चल रही हैप्पी प्रीमियर के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स सूरजपुर मखैना Vs RB एवेंजर्स रतनपुर के बीच जोरदार भिड़ंत हुई,इस भिड़ंत में सिक्का रतनपुर के पाले में गिरा और रतनपुर के कप्तान तरुण कुमार ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया,पहले बल्लेबाजी करने आए ओपनर मोहित को गेंद कराने आए दीपू लोधावर ने सस्ते में आउट कर रतनपुर को पहला झटका दे दिया,और मायूस मोहित महज 1 रन बनाकर आउट होकर वापस पवेलियन की ओर चल दिए,इसके बाद बल्लेबाज संभल कर खेल पाते तो मनीष ने दीपा के रूप में दूसरा झटका रतनपुर को 12 रन पर दे दिया,रतनपुर की टीम इस 20- 20 ओवरों के मुकाबले में जल्दी विकेट गंवा रही थी जिसको देख खुद कप्तान तरुण मैदान पर आए लेकिन वह भी कुछ कमाल नहीं कर पाया मात्र 18 रन बनाकर वह भी मनीष की आग उगलती गेंद पर बोल्ड होकर चल दिए,रतनपुर की टीम जल्दी जल्दी विकेट गंवा रही थी और मुश्किल में नजर आ रही थी,तभी रतनपुर

के खब्बू बल्लेबाज इशू पाल ने आकर जबरदस्त बल्लेबाजी की,और तेजी से 35 रन बनाकर टीम को उस जगह पहुंचा दिया जहां से अच्छा स्कोर खड़ा किया जा सकता था तो वहीं दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज प्रदीप।कुमार ( चीपा) ने भी अंतिम ओवर में खूब रन बटोरे और रतनपुर का स्कोर 142 बना दिया,और सूरजपुर के लिए 143 रनों का लक्ष्य दिया,पूरी लीग की सबसे सफल टीम रही सूरजपुर मखैना पर सबकी निगाहे थीं क्योंकि पूरी लीग में अजेय रहने वाली टीम सूरजपुर मखैना काफी मजबूत स्थिति में थी लेकिन इस बार कुछ अलग ही होने वाला था,143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम सूरजपुर मखैना की शुरुआत खराब रही और 7 रन के स्कोर पर लुक्का प्वाइंट पर खड़े फील्डर को कैंच थमा बैठे,वहीं बल्लेबाजी करने आए मनीष भी 19 रनों के स्कोर पर अपने विकेट के रूप में दूसरा विकेट देकर चलते बने,संकट की घड़ी में अब निगाहें कप्तान अंकित फौजी पर थी लेकिन रन चुराने के लापरवाही अंकित को महंगी पड़ गई,शॉर्ट पर खड़े फील्डर के हाथों में सीधी गई बॉल को सीधे विकेट पर मारकर अंकित फौजी (10 ) रन बनाकर आउट हो गए अब मखैना की टीम बिल्कुल बैकफुट पर थी और किसी भी बल्लेबाज ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की खब्बू बल्लेबाज दीपू लोधावर भी बिल्कुल फेल रहे और पूरी मखैना की टीम रतनपुर के गेंदबाजों के सामने 95 रन के स्कोर पर सिमट गई और पिछले महीनों से चल रही हैप्पी प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले को 48 रन से रतनपुर ने जीत लिया.रतनपुर के प्रदीप कुमार फाइनल मैच के मैंन ऑफ द मैच चुने गए.इस पूरी लीग में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले जरगंवा के मोहित लेफ्टी को बेस्ट बल्लेबाज और राणा रॉकर्स गालिबपुर के राहुल माथुर को बेस्ट गेंदबाज अवॉर्ड के लिए चुना गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *