Sat. Jan 10th, 2026

Tag: Banda Uttar pradesh news

इटावा: भागवत कथा के दौरान दबंगों का तांडव, आंबेडकर की तस्वीर तोड़ी,

इटावा: भागवत कथा के दौरान दबंगों का तांडव, आंबेडकर की तस्वीर तोड़ी, ऑपरेटर से मारपीट इटावा जनपद के ऊसराहार थाना…

You missed

👍किसानों के भुगतान को लेकर बनी स्थिति का समाधान, गगन लोधी की पहल से प्रीमियर डेयरी ने किया अंतिम भुगतान अतरौली एमसीओ अतरौली पर प्रीमियर डेयरी से जुड़े किसानों के भुगतान को लेकर उत्पन्न स्थिति पर समाजवादी पार्टी के नेता गगन लोधी ने गंभीरता से संज्ञान लिया। उन्होंने किसानों की समस्या को प्राथमिकता देते हुए कंपनी प्रबंधन के साथ बैठक कर सकारात्मक एवं समाधानपरक बातचीत की। इस संवाद और पहल के परिणामस्वरूप प्रीमियर डेयरी प्रबंधन द्वारा समस्त किसानों का पूर्ण एवं अंतिम भुगतान कर दिया गया, जिससे क्षेत्र के किसानों में संतोष और खुशी का माहौल है। किसानों ने स्पष्ट रूप से कहा कि गगन लोधी के हस्तक्षेप और प्रयास के बिना यह समाधान संभव नहीं था। प्रीमियर डेयरी प्रबंधन ने बताया कि एमसीसी अतरौली पर विगत वर्षों से किसानों को निरंतर, पारदर्शी एवं उचित दर पर समयबद्ध भुगतान किया जाता रहा है। हालांकि डेयरी सचिव द्वारा आवश्यक किसान विवरण (डेटा) उपलब्ध न कराए जाने एवं दूध की मात्रा में कमी को देखते हुए कंपनी प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है कि अब “ऑन रूट” प्रणाली के तहत सीधे किसानों से दूध की खरीद की जाएगी। इस निर्णय को किसानों के हित में बताते हुए किसानों ने कहा कि प्रीमियर डेयरी समय रहते भुगतान कर अपनी विश्वसनीयता बनाए हुए है और वे आगे भी इसी डेयरी से जुड़े रहना चाहते हैं। किसानों ने समाजवादी पार्टी के नेता गगन लोधी का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनकी आवाज को मजबूती से उठाकर समाधान तक पहुंचाया। इस अवसर पर MPD के GM, AGM, एमसीसी ओनर श्री तरुण कुमार वाष्र्णेय, एरिया मैनेजर श्री उमेश यादव, सेंटर इंचार्ज श्री मोहन, केमिस्ट सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। सभी ने कंपनी के निर्णय की सराहना करते हुए इसे किसानों के हित में बताया।