Sat. May 17th, 2025

पीएम मोदी ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की की निंदा : 

भारत और कनाडा के बीच लगातार तनातनी बढ़ती जा रही है,और यह तनातनी खालिस्तानियों को लेकर बीत दिन खालिस्तानियों द्वारा किए गए मंदिर पर हमले को लेकर भारत के साथ समस्त हिन्दू समाज में रोष है तो वहीं भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा है कि मैं कनाडा में हिंदू मंदिर पर जानूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं,हमारे राजनयिकों को डराने धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं,तो वहीं कनाडा में रह रहे भारतीयों को लेकर विदेश मंत्रालय भी चिन्तित है,मंदिर पर हुए हमले को कनाडा ने भी आपत्ति व कड़ी निंदा जताई है | 

चलते हैं आज की दूसरी बड़ी खबर पर 

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए होगी वोटिंग 

अमेरिका में 5 नवंबर यानि मंगलवार को राष्ट्रपति चुनाव होना है,इस बार मुकाबला उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच है,इसी बीच दोनों ने ही अपने समर्थकों को मतदान केंद्र तक लाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है,अब देखना होगा कि जनता कल किसे अपना नया राष्ट्रपति चुनने के लिए मतदान स्थल पर मतदान करेगी | 

कानपुर में बच्चे के गले में चिपकी टॉफी सांस रुकने से बच्चे की मौत 

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक बच्चे के गले में टॉफी फंस गई जिससे उसकी मौत हो गई,इस घटना से पड़ोसियों में भी हड़कंप मच गया है,पूरा मामला कानपुर के बर्रा क्षेत्र का है बताया जाता है कि 4 साल को मासूम अन्वित टॉफी खा रहा था,अचानक टॉफी उसके गले में चिपकी गई,जिससे उसे सांस लेने में दिक्कत हुई और आनन फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर गए,जहां तक घंटों तड़पने के बाद उसकी मौत हो गई 

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा हादसा,बस खाई में गिरी 36 यात्रियों की मौत 

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है,मार्चुला के पास एक बस खाई में गिर गई,जहां हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई,जबकि कई लोग घायल हो गए,घायलों को एयरलिफ्ट करके एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया,मौके पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है, एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है साथ ही पीएमओ ने मृतकों के परिजनों को 2 2 लाख रुपए और घायलों को 50- 50 हजार देने की घोषणा की है,साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है | 

महाराष्ट्र चुनाव में राज ठाकरे बिगाड़ेंगे BJP का खेल :

महाराष्ट्र चुनाव की तैयारियां जोरो पर हैं और सभी राजनैतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं,राज ठाकरे की पार्टी 25 सीटों पर चुनाव लड़ने की ताल ठोक रही है,यदि ऐसा होता है तो शिंदे गुट को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है और भाजपा को भी तगड़ा नुकसान होने की आशंका है | 

 जमीन पर गिरा प्लेन : आगरा में वायु सेना का मिग 29 हुआ दुर्घटना ग्रस्त 

आगरा में सोमवार को वायु सेना का विमान मीर 29 दुर्घटनाग्रस्त हो गया इसमें पायलट और को पायलट ने कूदकर जान बचाई,वायुसेना की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने से ये हादसा हुआ| इस पूरे हादसे की जांच कराई जाएगी | 

अदालत ने मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ तय किए आरोप,11 नवंबर से शुरू होगी सुनवाई 

RGKAR मर्डर केस में पश्चिम बंगाल की सियालदह कोर्ट ने संजय रॉय के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता BNS की धारा 103,64 और 66 के तहत आरोप तय किए | कोर्ट ने यह भी कहा कि मामले की रोजाना सुनवाई 11 नवम्बर से शुरू होगी इस पर आरोपी संजय रॉय बोला कि मैने कुछ नहीं किया है,मुझे यूएस दुष्कर्म हत्या मामले में फंसाया जा रहा है,कोई मेरी बात नहीं सुन रहा है,सरकार मुझे फंसा रही है,और मुझे चुप रहने की धमकी दे रही है,सीबीआई के आरोप पत्र में संजय रॉय मुख्य आरोपी बताया गया है,और इस अपराध के पीछे बड़ी साजिश की संभावना भी जताई जा गई है | 9 अगस्त को मिला था रेजिडेंट डॉक्टर का शव 

बाजार में आ गई मारुति सुजुकी की पहली अवाल इलेक्ट्रिक कार 

 मारुति सुजुकी की पहली ऑल इलेक्ट्रिक कार  को लेकर काफी काफी चर्चा है और भारत पहले बाजार होगा जहां इसे लॉन्च किया जाएगा मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कर का नाम ई विटारा होगा,इस नाम की अधिकारीक पुष्टि सोमवार को इटली के मिलान में एक इवेंट में की गई,इस मॉडल को पहली बार अपने फाइनल फॉर्म में प्रदर्शित किया गया है | ई विटारा का जनवरी 2025 में नई दिल्ली में भारत मोबिलिटी शो में इसका भारतीय डेब्यू होगा,जिसके बाद इसे सबसे पहले  भारत में मार्च  2028 में लांच कर दिया जाएगा 

 गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने बनाए 10 अनचाहे रिकॉर्ड 

बंगलादेश के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज जीत के बाद रोहित शर्मा और गंभीर की जोड़ी की तारीफ करने वाले कई लोगों ने अब उनकी आलोचना करना शुरू कर दिया है क्योंकि न्यूजीलैंड ने भारत को घर में ही 3-0 से क्लीन स्वीप कर करारी हार दी है,गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने 4 सीरीज खेली हैं जिसमें भारत ने 2 जीते और 2 ही हारे,जिसमें श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैचों की सीरीज भारत हारा था,उसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से जीता था,टेस्ट में भी भारत की जीत हुई और ट्वेंटी ट्वेंटी में भी भारत ने बांग्लादेश को धूल चटाई लेकिन न्यूजीलैंड से करारी हार के बाद अब गंभीर से लेकर विराट रोहित सब पर जनता उंगलियां उठा रही है और अलग अलग प्रकार के मीम्स भी बना रही है | 

अब अंतिम खबर है बॉलीवुड जगत की 

हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर सिंघम अगेन को मात दे दी है,दरअसल शुक्रवार के दिन कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 के साथ अजय देवगन की सिंघम अगेन भी रिलीज हुई थी, मल्टी स्टारर होने  के कारण सिंघम अगेन ने पहले दिन 43.5 करोड़ की कमाई की थी तो वहीं भूल भुलैया ने 35.5 करोड़ की लेकिन तीसरे दिन सिंघम भूल भुलैया से आगे रही पर चौथे दिन भूल भुलैया ने सिंघम को पछाड़ दिया 

अगर दोनों फिल्मों के अब तक का कलेक्शन देखा जाए तो भूल भुलैया ने अब तक 118.75 करोड़ रुपए का कारोबार किया है तो वहीं सिंघम अगेन ने 134.26 करोड़ का चौथे दिन सिंघम अगेन ने 12.51 करोड़ का व्यापार किया जबकि भुलभुलैया ने 12.75 करोड़ का 

तो यह थी आज की 10 मुख्य बड़ी खबरें इसी प्रकार से हमारे साथ जुड़े रहिएगा और देखते रहिए एक संदेश 

By rahul

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *