Ek Sandesh

ना पक्ष ना विपक्ष सिर्फ निष्पक्ष

Virat Kohli Century : विराट कोहली का शतक

Sports News : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी करके भारत vs ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में भारत की ओर से पर्थ के मैंदान में शतक जड़ दिया,शतक जड़ते ही उन्होंने पूर्व महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया,वहीं यह उनके अब तक के करियर का 30वाँ टेस्ट शतक है,और जिस पारी में यह टेस्ट शतक जमाया है वह उनके करियर की 202वीं पारी है |

दरअसल अब कोहली टेस्ट में डॉन ब्रैडमैन को पछाड़ का ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन और वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपाल के बराबर आ गए हैं अब देखना होगा कि कितनी जल्दी विराट इनको भी कितनी जल्दी पीछे छोड़ेंगे |

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 शतक हो चुके हैं :

BCCI ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा है कि हेलो ऑस्ट्रेलिया यह किंग कोहली का सातवां शतक है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और दूसरा पर्थ स्टेडियम पर चैंपियन के द्वारा क्लासिक पारी,इस पारी को देख और विराट के शतक के बाद कोहली के समर्थकों में अलग ही खुशी का माहौल है,आपको बता दें कि किंग कोहली ने धांसू अंदाज में बल्लेबाजी की उन्होंने शतक मात्र 143 गेंदों में जमा दिया और नाबाद रहे कोहली के शतक जमाते है भारत ने 6 विकेट पर 487 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रन बनाने होंगे |

, ,
, ,

एक साल के बाद आया कोहली का 30वाँ शतक : क्रिकेट के लंबे प्रारूप से कोहली का बल्ला लंबे समय से खामोश था,उन्होंने अपना 29वां टेस्ट शतक जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *