उत्तर प्रदेश/महाराष्ट खबर : गौरतलब है कि भारत में इस समय धमकी पर धमकी हर दिन किसी न किसी को मिल रही हैं,यह सिलसिला बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बढ़ गया है,कभी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आता है तो कभी कोई सी गैंग का,अब खबर है कि उत्तर प्रदेश के फायर ब्रांड नेता और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है,यह धमकी मुंबई की ट्रैफिक पुलिस को दी गई,जा एक अज्ञात नम्बर से महाराष्ट्र ट्रैफिक पुलिस को यह धमकी भरा संदेश मिला,जहां मुख्यमंत्री योगी को मारने की बात फोन पर कही गई,इस प्रकार की धमकी के मद्देनजर महाराष्ट्र पुलिस ने यूपी पुलिस को सूचना देकर अलर्ट कर दिया है,अज्ञात नम्बर से आई कॉल की जांच चल रही है |
हिंदुत्व के बड़े चेहरे हैं योगी आदित्यनाथ : आपको पता ही होगा कि मुख्यमंत्री योगी अपने भाषणों से लगातार प्रदेश और देश में सुर्खियां बटोरते हैं,कभी गर्मी निकालने की बात तो कभी बंटोगे तो कटोगे जैसे भाषण जनता के दिलों पर राज करते हैं,भगवाधारी मुख्यमंत्री होना ही उन्हें हिंदुत्व का एक फायर ब्रांड और बड़ा चेहरा बनाता है,साथ ही वह नाथ संप्रदाय के महंत हैं,तो उन्हें भारत की राजनीति में हिंदुत्व का बड़ा चेहरा माना जाता है,यहां तक कि अब लोग योगी को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं,लेकिन यह केवल लोगों का ही कहना है पार्टी इस पर क्या कहती हैं इसका अभी कुछ अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है,क्योंकि अभी प्रधानमती नरेंद्र मोदी का काफी कार्यकाल बचा हुआ है |
लगातार दो बार के हैं मुख्यमंत्री :
योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश राज्य के लगातार दो बार के मुख्यमंत्री हैं और वर्तमान में भी सूबे के मुख्यमंत्री हैं,और 2022 के चुनाव में वह इतिहास रचकर लगातार प्रदेश के दूसरी बार मुख्यमंत्री बने यह अपने आप में एक बड़ा इतिहास था कि कोई मुख्यमंत्री लगातार सत्ता वापसी कर दोबारा सीएम बना हो |