
कर्णवास में युवाओं के लिए बड़ा स्टेडियम बनवा ने की मांग
युवा मंगल दल अध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि हमारे गांव कर्णवास जिला बुलंदशहर विधानसभा डिबाई में आता है जिसमें युवाओं के लिए खेल खुद एवं अन्य कार्य जैसे योगा करने एवं यूपी पुलिस अग्नि वीर बीएसएफ सीआरपीएफ अन्य भर्ती सरकारी नौकरियों के लिए तैयारी करने हेतु यहां बड़ा ग्राउंड नहीं है हमारे गांव कर्णवास एवं ग्रामीण क्षेत्र के युवा अपना भविष्य बनाने हेतु गांव के रोड पर जाकर कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं जिससे युवाओं को अपनी जान का खतरा बना रहता आने जाने वाले छोटे बड़े वाहनों से अधिक डर बना रहता है ग्राउंड ना होने के कारण युवाओं के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कर्णवास में गंगा किनारे श्री कल्याणी देवी गंगा घाट के पास में ग्राम समाज की बहुत जगह खाली पड़ी है जिसमें बड़े से बड़ा स्टेडियम युवाओं के लिए बनाया जा सकता है जिसमें सभी युवाओं के लिए कामयाबी मिलेगी युवा ही भारत का भविष्य है स्टेडियम बनने से इस गांव के युवाओं का भविष्य सुधर जाएगा सभी युवा अपने दिल में छुपी हुई प्रतिभाओं को निकालते हुए आगे बढ़ेंगे और यह स्टेडियम युवाओं की कामयाबी का हिस्सा बनेगा युवाओं की खुशियों का कारण बनेगा








Leave a Reply