Ek Sandesh

ना पक्ष ना विपक्ष सिर्फ निष्पक्ष

लोधी समाज में कर्ण की भूमिका निभा रहे इंजीनियर रवि लोधी

पिछड़े वर्गों की बात की जाए तो अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल लोधी राजपूत समाज भी पिछड़े वर्ग का एक हिस्सा है जिसके उत्थान के लिए अनेकों सामाजिक व राजनैतिक संगठन बने हुए हैँ, राजनैतिक संगठन राजनीति में अपनी भागीदारी मांगते हैँ तो वहीं सामाजिक संगठन समाज में जागरूकता बढ़ा समाज को शिक्षा की और अग्रसर करने लगे हैँ, लोधी समाज के इस समय तीन से चार संगठन समाज में अपनी पकड़ बनाने में लगे हुए हैँ जिनमे हाल ही में पिछले वर्ष बना नया संगठन अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा जिसके संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पुत्र राजू भैया है तो वहीं उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैँ, उधर समाज में शिक्षा के मिशन को लेकर आगे बढ़ रहा संगठन लक्ष्य शिक्षा एंड राहत कोष फाउंडेशन भी समाज में मजबूत पकड़ समाज के गरीब, असहाय लोगों की मदद करके बना रहा है जिसके संरक्षक ज्वॉइंट कमिश्नर उत्तराखंड सरकार आयकर विभाग अमरपाल लोधी ( IRS ) हैँ जिनकी देख रेख में संगठन के सभी कार्य होते हैँ. ऐसे ही कई अन्य संगठन जैसे आलोक, लोधी, लोधा महासभा, लोधी सेना, आदि संगठन हैँ.जो समाज को मुख्य धारा में लाने का प्रयास अपने माध्यम से कर रहे हैँ. अब एक तरफ से बोला जाये की अब संगठनों में भी श्रेष्ठ संगठन बनने की होड़ मची हुयी है खैर संगठनों की होड़ से ग़रीब, शोषित, पिछड़े व्यक्ति तक लाभ तो पहुंच ही रहा है जो की शुभ संकेत हैँ समाज के लिए, लेकिन जैसा की आप ऊपर की मुख्य हेडलाइन पढ़ रहे हैँ की लोधी समाज में कर्ण की भूमिका निभा रहे हैँ इंजी° रवि लोधी यह बात एक दम सटीक है क्योंकि समाज को यदि मुख्य धारा में लाना है तो सर्वप्रथम समाज से बेरोजगारी दूर भगानी होगी इसलिए सर्वप्रथम चोट बेरोजगारी पर ही पंहुचानी है जैसे उद्देश्य को मन में लेकर चल रहे रवि लोधी महाराष्ट्र के पुणे में एक बड़ी कंपनी के जनरल मैनेजर के पद पर आसीन हैँ जिनके अंतर्गत कई इंजीनीयर काम करते हैँ जिसमें कई तो IITian भी हैँ, रवि लोधी अपनी क्षमता के अनुसार लोधी समाज के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं, उनके इस कार्य के

 

इंजीनियर रवि लोधी फलस्वरूप समाज के कई युवा अपने घर का खर्चा सहित अब अच्छे अच्छे पैकेज लेकर बड़ी बड़ी कम्पनियों में कार्यरत हैँ, अब तक सैंकड़ो नौकरी लगवा चुके इंजिनीयर साहब की दरियादिली यहीं नहीं थमती जब भी किसी जरूरतमंद को आर्थिक सहायता की आवश्यकता होती है,वह मदद की पूरी कोशिश करते हैँ, देश हो या प्रदेश समाज कहीं भी हो वह समाज की हरसम्भव मदद दानवीर की तरह करते हैँ उनके इस कार्य को देखकर यदि गृह जनपद अलीगढ के निवासी इंजिनियर रवि लोधी को दानवीर कर्ण जैसी भूमिका से अदा न किया जाये तो फिर उनके साथ भी एक छल होगा, वर्तमान में इंजिनीयर रवि लोधी लक्ष्य के राष्ट्रीय टेक्निकल प्रभारी हैँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *