Ek Sandesh

ना पक्ष ना विपक्ष सिर्फ निष्पक्ष

ग्राम कर्णवास मे गौतम बुद्ध स्वयं सहायता महिला समूह ने बनाया महापरिनिर निर्माण दिवस*

ग्राम कर्णवास मे गौतम बुद्ध स्वयं सहायता महिला समूह ने बनाया महापरिनिर निर्माण दिवस

अध्यक्ष ज्योति देवी
सहायिका ने बताया कि
आज 6 दिसंबर का दिन है, एक ऐसा दिन जब पूरा राष्ट्र भारी मन से अपने महानतम नेताओं में से एक, भारत रत्न डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। आज बाबा साहब का महापरिनिर्वाण दिवस है।
‘परिनिर्वाण’ शब्द बौद्ध धर्म से लिया गया है, जिसका अर्थ है मोक्ष या जीवन के अंतिम लक्ष्य की प्राप्ति। बाबा साहब ने अपने जीवन काल में जो संघर्ष किया, जो ज्ञान अर्जित किया और समाज के लिए जो योगदान दिया, वह उन्हें इस ‘महापरिनिर्वाण’ का सही अधिकारी बनाता है इस बीच
कोषाध्यक्ष सीमा देवी ने बताया
बाबा साहब का जीवन एक खुली किताब है, जो हमें सिखाती है कि विपरीत परिस्थितियों में भी शिक्षा, दृढ़ संकल्प और साहस के बल पर अपने लक्ष्यों को कैसे प्राप्त किया जा सकता है। एक ऐसे समाज में जहाँ उन्हें कदम-कदम पर भेदभाव और छुआछूत का सामना करना पड़ा, उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने कलम को अपनी सबसे बड़ी ताकत बनाया।
उन्होंने हमेशा कहा, “शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो।” यह तीन मंत्र आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने उस समय थे।
डॉ. अंबेडकर सिर्फ दलितों के नेता नहीं थे; वह पूरे देश के नेता थे। उन्होंने भारतीय संविधान के मुख्य निर्माता के रूप में देश को एक ऐसी नींव दी, जिस पर हमारा लोकतंत्र गर्व से खड़ा है। उन्होंने संविधान में हर नागरिक को समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार दिया, चाहे वह किसी भी जाति, धर्म या लिंग का हो। उन्होंने महिलाओं के अधिकारों, श्रमिकों के हितों और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए अथक प्रयास किए।
आज इस अवसर पर, हमें सिर्फ उन्हें याद नहीं करना चाहिए, बल्कि उनके विचारों और आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेना चाहिए। उनके सपनों का भारत एक ऐसा भारत था जहाँ कोई ऊंच-नीच न हो, जहाँ हर व्यक्ति को गरिमा के साथ जीने का अधिकार हो, और जहाँ सामाजिक न्याय ही राष्ट्र का मूल आधार हो।
आइए, हम सब मिलकर बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर चलें और एक ऐसे समावेशी और समतावादी समाज के निर्माण में अपना योगदान दें, जिसका सपना उन्होंने देखा था। यही उन्हें हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी
मौजूद रही स्वयं साहिका महिला
सोमन ज्योति देवी
सीमा देवी
प्रति देवी
रूपवती देवी
कमलेश देवी
अनीता देवी
सोनिया देवी
तारावती देवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *