Ek Sandesh

ना पक्ष ना विपक्ष सिर्फ निष्पक्ष

डिबाई के, बिलोना गोदाम पर डीएपी के लिए किसान परेशान सुबह से लगी लंबी कतारें, पुलिस प्रशासन रहा तैनात

  1. डिबाई के, बिलोना गोदाम पर डीएपी के लिए किसान परेशान सुबह से लगी लंबी कतारें, पुलिस प्रशासन रहा तैनात,
(किसान तू रहेगा मौन, तो तेरी सुनेगा कौन)

बुलंदशहर के डिबाई क्षेत्र में :- फसलों की बुवाई के बीच बिलोना गोदाम पर किसानों को डीएपी खाद के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार सुबह से ही सैकड़ों किसान खाद लेने के लिए गोदाम पर पहुँचे, लेकिन देर शाम तक अधिकांश किसान खाली हाथ लौटे। किसानों का कहना है कि गोदाम पर डीएपी की आपूर्ति बहुत कम मात्रा में हो रही है, जिससे उन्हें अपनी फसल की बुवाई समय पर करने में दिक्कत आ रही है। गाँव बिलोना, कर्णवास, नगला तलबार, गंगापुर समेत आसपास के कई गाँवों के किसान सुबह चार बजे से लाइन में खड़े थे। स्थानीय किसान घनश्याम सिंह ने बताया, “हम सुबह से गोदाम पर खड़े हैं, लेकिन अब तक खाद नहीं मिली। गोदाम के सचिव अतर सिंह ने बताया कि ऊपर से आदेश है कि सबको नगद खाद मिलेगा चाहे वो शेहयर मेंबर क्यों ना हो, गोदाम पर पुलिस प्रशासन रहा तैनाद और किसानों ने बताया कि अधिकारी कहते हैं कि ट्रक आने वाला है, पर कब आएगा कोई नहीं जानता।” गोदाम कर्मियों का कहना है कि खाद की कमी आपूर्ति में विलंब के कारण है। उधर, किसानों ने बोला है कि डीएपी खाद की पर्याप्त मात्रा जल्द उपलब्ध कराई जाए, ताकि बुवाई में देरी न हो।अगर यही स्थिति बनी रही तो किसानों की गेहूँ, चना और सरसों की फसल पर असर पड़ने की आशंका है। किसानों का यह भी कहना है कि हम पूरे दिन लाइन में खड़े होने के बावजूद भी हमको खाद नहीं मिलता है किसान इसका कारण पूछते हैं तो धमका कर भगा दिया जाता है किसानों का मानना है कई बरसों से बिलोना गोदाम का माहौल बहुत खराब है यहां किसानों को बहुत परेशान किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *