नम आंखों से अमरपाल सिंह ने दी अंतिम विदाई : 
कहते हैं जब ईश्वर की दृष्टि हट जाती है तो कुछ न कुछ अनहोनी हो ही जाती है,ऐसा ही कुछ हुआ हाथरस जिले में लगने वाले सिकंदराऊ तहसील के वाजिदपुर के निकट ग्राम महमदपुर( नगला ढक) में जहां भारत सरकार में अपनी सेवा दे रहे उत्तराखंड के इनकम टैक्स ज्वाइंट कमिश्नर अमरपाल सिंह लोधी के लिए 17 अप्रैल की सुबह एक अनहोनी लेकर आई,वो अनहोनी थी उनके भाई का आकस्मिक निधन,अचानक से जब यह खबर अमरपाल सिंह लोधी को बताई गई तो वह भी देहरादून से सीधे अपने गांव की ओर रवाना हो गए,सोशल मीडिया पर जैसे ही यह बात लोगों को पता चला तो धीरे धीरे पूरे उत्तर प्रदेश से लोग उनके गांव पहुंचने लगे और हजारों की संख्या में उनके गांव पहुंचे,अपने फेसबुक अकाउंट से अमरपाल सिंह ने भी अंतिम संस्कार का समय 4 बजे की सूचना से लोगों को अवगत कराया जिससे सभी आने वाले लोग 4 बजे तक आ जाएं,उधर गांव में लोग पहुंचने के बाद लोगों का इंतेज़ार था अमरपाल सिंह का क्योंकि उनके आने बाद ही उनके भाई हरिपाल सिंह का अंतिम संस्कार होना था लगभग साढ़े 3 बजे करीब अमरपाल सिंह लोधी अपने गांव पहुंचे जैसे ही वह गाड़ी से निकले तुरंत अपने बड़े भाई हरिपाल सिंह के शव के साथ लिपट लिपट कर रोने लगे,यह पूरा दृश्य देख सभी लोगों की आँखें नम हो गईं और लोग शांत मन से आंखों में आंसू लेकर अमरपाल सिंह को सांत्वना देने लगे और कहने लगे कि आप अकेले नहीं हो हम आप सब आपके हरिपाल हैं, जब हरिपाल सिंह के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था तब अमरपाल सिंह के आंखों में अश्रु की निरंतर धारा बह रही थी,ऐसा लग रहा था मानो की एक लक्ष्मण से उनके भाई राम ने अपने सर से हाथ हटा लिया हो और बाकी में जब बड़ा भाई होता है तब घर की बड़ी बड़ी जिम्मेदारियों को वहन वह खुद करता है,यह एक आकस्मिक और आश्चर्यजनक घटना थी कि एक स्वस्थ व्यक्ति के साथ ऐसे कैसे हो सकता है?
क्या बना हरिपाल सिंह की मृत्यु का कारण ?
यदि गांव के लोगों की बात और परिजनों का कहना माना जाए तो हरिपाल सुबह गाय का दूध निकाल रहे थे तभी वो अचानक से पीछे की ओर गिर पड़े,जैसे ही उनके परिजनों को पता चला कि हरिपाल सिंह नीचे गिर पड़े है तो वो भागे और उनके पास पहुंचे,कुछ लोगों का कहना था कि आजकल आ रहे साइलेंट हार्ट अटैक को देखते हुए उन्हें CPR भी दिया गया लेकिन कोई कामयाबी न मिलने पर उन्हें अलीगढ़ के एक हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया जिसके बाद उनके शव को गांव की ओर वापस लाया गया |
आखिर क्यों आ रहे हैं बार बार साइलेंट हार्ट अटैक ?
आपने सोशल मीडिया पर कई वीडियो अलग अलग जगह की देखी होंगी जिसमें चाहें युवा वर्ग हो या प्रौढ़ वर्ग या बुजुर्ग वर्ग जहां वीडियो में व्यक्ति नाचते नाचते ही गिर जाता है,खेलते खेलते गिर जाता है,सड़क पर चलते चलते गिर जाता है,ऐसे कई केस सामने आ चुके हैं कि अचानक से लोगों को साइलेंट हार्ट अटैक आ रहा है यह अटैक इतना खतरनाक होता है कि लोगों को हॉस्पिटल ले जाने तक का मौका नहीं मिल पाता,यदि लोगों के बीच की अटकलों को माना जाए तो लोगों का कहना ही की जबसे कोरोना की वैक्सीन लोगों को लगाई गई है तब से यह हार्ट अटैक का सिलसिला बढ़ा है और साथ ही अब लोगों का खान पान ऐसा हो गया है कि आजकल कुछ भी उल्टा सीधा लोग खा रहे हैं,फसलों में लगने वाली दवाइयां भी इसका कारण बनती जा रही हैं |









Leave a Reply