बाबूजी कल्याण सिंह की जयंती पर डिबाई के गाँव उमरारी में 251 कंबलों का वितरण
बुलंदशहर डिबाई। क्षेत्र के उमरारी गाँव में हिंदू हृदय सम्राट बाबूजी श्री कल्याण सिंह जी की जन्म जयंती के अवसर पर श्री लाल सिंह नारायण देवी मेमोरियल हाई स्कूल, ग्राम उमरारी डिबाई में सेवा एवं सामाजिक समर्पण का प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय संचालक श्री पुनीत लोधी द्वारा 251 कंबलों का वितरण जरूरतमंद लोगों को किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विजय प्रकाश मथुरिया ने किया। इस अवसर पर
विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष श्री धन सिंह, श्रीमती विमला देवी, शंभू सिंह लोधी, भू प्रकाश बजाज, बजरंग दल से योगेंद्र सिंह, ओंकार सिंह लोधी, मीनू सिंह, रीना सिंह, नरेंद्र सिंह, डोरी सिंह, देवेंद्र सिंह, संजय सिंह (प्रबंधक) सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने बाबूजी श्री कल्याण सिंह जी के सामाजिक, राजनीतिक एवं राष्ट्रहित में किए गए योगदान को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि इसी क्रम में आसपास के विभिन्न गांवों में जाकर भी कंबल वितरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें कुल ढाई सौ कंबलों के वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस सेवा अभियान में जिला सहमंत्री विश्व हिंदू परिषद श्री भूप्रकाश बजाज का विशेष सहयोग रहा। ग्रामीणों एवं लाभार्थियों ने इस सराहनीय पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
