Mon. Jan 12th, 2026

बाबूजी कल्याण सिंह की जयंती पर डिबाई के गाँव उमरारी में 251 कंबलों का वितरण

 

बुलंदशहर डिबाई। क्षेत्र के उमरारी गाँव में हिंदू हृदय सम्राट बाबूजी श्री कल्याण सिंह जी की जन्म जयंती के अवसर पर श्री लाल सिंह नारायण देवी मेमोरियल हाई स्कूल, ग्राम उमरारी डिबाई में सेवा एवं सामाजिक समर्पण का प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय संचालक श्री पुनीत लोधी द्वारा 251 कंबलों का वितरण जरूरतमंद लोगों को किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विजय प्रकाश मथुरिया ने किया। इस अवसर पर

 

विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष श्री धन सिंह, श्रीमती विमला देवी, शंभू सिंह लोधी, भू प्रकाश बजाज, बजरंग दल से योगेंद्र सिंह, ओंकार सिंह लोधी, मीनू सिंह, रीना सिंह, नरेंद्र सिंह, डोरी सिंह, देवेंद्र सिंह, संजय सिंह (प्रबंधक) सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

वक्ताओं ने बाबूजी श्री कल्याण सिंह जी के सामाजिक, राजनीतिक एवं राष्ट्रहित में किए गए योगदान को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि इसी क्रम में आसपास के विभिन्न गांवों में जाकर भी कंबल वितरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें कुल ढाई सौ कंबलों के वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस सेवा अभियान में जिला सहमंत्री विश्व हिंदू परिषद श्री भूप्रकाश बजाज का विशेष सहयोग रहा। ग्रामीणों एवं लाभार्थियों ने इस सराहनीय पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आयोजकों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

रामघाट थाना प्रभारी संदीप सिंह के पर्यवेक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त किया 👍रामघाट बुलंदशहर जनपद बुलंदशहर में रामघाट अक्टूबर नवंबर दिसंबर माह में आइजीआरएस एकीकृत शिकायत निर्माण प्रणाली में शीर्ष स्थान पर रहा है गुणवत्तापूर्ण शिकायत समाधान के लिए उपलब्धि हासिल की गई है इस उपलब्धि के साथ रामघाट थाना प्रथम स्थान रहा यह सफलता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह एसपी देहात डॉक्टर तेजवीरसिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रखर पांडेय के सख्त मार्गदर्शन में रामघाट थाना प्रभारी संदीप सिंह के निरंतर प्रयास के साथ अक्टूबर नवंबर दिसंबर माह की आइजीआरएस की पंजीकृत शिकायतों का निवारण अपने थाने के अधीनस्थ पुलिस कर्मियों के समय पर शिकायतों का निस्तारण करने के सख्त निर्देश देते रहें उनके अथक प्रयासों के कारण रामघाट थाना शीर्ष स्थान पर पहुंचकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है इस उत्कर्ष कार्य के लिए तथा शीर्ष रेंक स्थान प्राप्त करने पर रामघाट थाना प्रभारी तथा कांस्टेबल ध्रुव कुमार को प्रस्तुति पत्र प्रदान किए गए रामघाट थाना प्रभारी ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे ही प्रयास जारी रहेंगे

फजलपुर गांव में दर्दनाक हादसा बैल की हमले से 65 वर्ष महिला की मौत अतरौली क्षेत्र गांव फजलपुर में एक बेहतर दुखद और हृदय में रक्त घटना सामने आई है गांव गांव निवासी 65 वर्ष महिला नीलम पत्नी बाबूराम अपने घर के आंगन में बैल को खोलकर अंदर बांध रही थी इसी दौरान अचानक बेल का बेकाबू हो गया और उसका सीन महिला के पेट में जा घुसा जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई घटना के बाद परिजनों ने अप्रतापरी में महिला को इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया महिला की मौत से पूरे गांव में शॉप की लहर दौड़ रही है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है घटना की जानकारी मिली थी समाजवादी पार्टी के नेता गगन लोधी जी पीड़ित परिवार के मिलकर पहुंचे उन्होंने अशोक संपत परिवार को धार बनाया और इस दुखद घड़ी में परिवार के साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया गगन लोधी जी ने कहा कि है घटना बेहतर पीड़ा दायक है और प्रशासन को पीठ परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध करानी होगी ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को उचित रास्ता सहायता की जाए इस लिए अपूरणी छाती से और उबर से उन्हें सहारा मिल