बुलंदशहर। डिबाई क्षेत्र स्थित त्रिवेणी दत्त ब्रह्मचारी सरस्वती विद्या मंदिर में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हर्षिता सांगवान उपस्थित रहीं।
मुख्य अतिथि हर्षिता सांगवान ने नारी सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाएं समाज की रीढ़ हैं और उनके सशक्त होने से ही परिवार, समाज और राष्ट्र का विकास संभव है। उन्होंने महिलाओं एवं छात्राओं को शिक्षा, आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास के महत्व को समझाते हुए जागरूक किया।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं द्वारा नारी शक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने सराहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार, अभिभावक एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
