भूदेव सिंह के खाते से ₹50,000 की साइबर ठगी, शिकायत के बाद भी समाधान नहीं
(बुलंदशहर) डिबाई क्षेत्र के उमरारी गाँव के निवासी भूदेव सिंह साइबर अपराध का शिकार हो गए, जब 20 अक्टूबर 2025 एचडीएफसी बैंक लिमिटेड मेन चौक अनूपशहर बाई पास जहांगीराबाद को उनके HDFC बैंक खाते से अचानक ₹50,000 की रकम गायब हो गई। पीड़ित का कहना है कि राशि कटने की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल साइबर

क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज की और बैंक शाखा में भी सूचना दी, लेकिन कई दिनों बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। भूदेव सिंह के मुताबिक यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले 25 सितंबर 2025 को उनके क्रेडिट कार्ड से भी ₹56,813 की अनधिकृत कटौती की गई थी। उनका आरोप है कि उनके मोबाइल फोन को हैक कर उनकी निजी जानकारी चोरी की गई, जिसके आधार पर यह धोखाधड़ी की गई। उन्होंने बताया कि बैंक को कई बार जानकारी देने के बावजूद सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है, जबकि समय पर कार्रवाई होती तो बड़ा नुकसान रोका जा सकता था। पीड़ित ने बैंक और विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी शिकायत बिना समाधान के लंबित पड़ी है। स्थानीय लोगों ने भी क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराधों पर चिंता जताई और कहा कि प्रशासनिक और बैंकिंग प्रक्रियाओं की धीमी गति के कारण पीड़ितों को न्याय पाने में कठिनाई बढ़ रही है। भूदेव सिंह ने जिला प्रशासन और साइबर सेल से मामले की त्वरित जांच कराई जाने तथा उनकी मेहनत की कमाई वापस दिलाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने साइबर अपराधों में तुरंत एक्शन लेने की प्रणाली को मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया है







Leave a Reply