बुलंदशहर के डिबाई में परिजनों ने लगाया बच्चे को अगवाह करने का आरोप,दी गई तहरीर

बुलंदशहर के डिबाई से एक खबर सामने आ रही है जिसमें पीड़ित परिजनों ने बच्चे को अगवाह करने का आरोप लगाया है,और प्राथमिकी तौर पर डिबाई थाने में शिकायत दर्ज की है,जिसमें परिजनों ने आरोप लगाया है कि आज दिनांक 25/09/25 को समय करीबन शाम 16:20 बजे जब मेरा बच्चा पुत्र डब्बू निवासी ग्राम कादरीबाग दीपक बुक स्टोर के सामने सड़क पर खेल रहा था,तब एक कार आई जिसका नंबर Up 38AE 7144 था,जिसमें सवार होकर कुछ लोगों ने गाड़ी रोककर बच्चे को अगवा कर लिया,जब हमको पता चला तो हम उसके अस्पताल पर पहुंचे तो बच्चे को छोड़ कर भाग गया,महोदय जी हमारे घर पर डर का माहौल है,विपक्षी द्वारा कार्यवाही को करने पर धमकाया जा रहा है,प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की कृपा करें.

अभी कुछ ही दिन पूर्व डिबाई पुलिस ने एक अगवाह किया हुए बच्चे को मात्र 2 घंटे में परिजनों को सुपुर्द किया था,जिसकी भूरी भरी प्रशंसा खुद बुलंदशहर पुलिस के कप्तान दिनेश कुमार सिंह ने की थी.








Leave a Reply