
बुलंदशहर डिबाई क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन माफियाओं ने प्रशासन को खुली चुनौती दे रखी है।
जैसे ही शाम ढलती है, क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का काला कारोबार तेज़ी से शुरू हो जाता है। जानकारी के अनुसार, डिबाई क्षेत्र के गांव नगला भूड़ के पास स्थित लगभग पंद्रह बीघा कृषि भूमि को मिट्टी खनन माफियाओं ने पूरी तरह खोद डाला है। बताया जा रहा है कि खेत से हज़ारों घनमीटर मिट्टी निकाल ली गई, जिससे वहाँ की उपजाऊ भूमि को गंभीर नुकसान पहुँचा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि माफिया रात के अंधेरे में जेसीबी मशीनों की मदद से लगभग 5 से 6 फीट गहराई तक मिट्टी की खुदाई कर खेत को तालाब का रूप दे चुके हैं। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से कोई कड़ी कार्रवाई न होने पर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन तुरंत मौके पर कार्रवाई करते हुए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कदम उठाए, ताकि क्षेत्र में बढ़ते अवैध खनन पर रोक लगाई जा सके।







Leave a Reply