DIBAI Khabar : डिबाई में भूस्खलन
नमस्कार साथियों स्वागत है आपका एक संदेश पर साथियों जैसा कि आपको पता है कि मानसून चल रहा है और मानसून में हिमाचल प्रदेश से बहुत बहुत भयानक मंजर आपको देखने मिल रहे हैं तबाही का एक नजारा कहा जाए तो वह भी कम नहीं होगा क्योंकि कभी 50 वर्ष पुराना पुल टूट जाता है तो कभी सड़कें टूट जाती हैं इतना तेज बहाव होता है कि कार की कार हिमाचल प्रदेश में बह रही हैं साथियों हिमाचल प्रदेश में तो रेड अलर्ट ही है लेकिन साथ में पहाड़ी इलाकों के बाद मैदानी इलाकों की अगर बात की जाए तो दिल्ली में भी झमाझम बारिश से पूरी की पूरी सड़कें पानी में लवरेज हैं पानी से भरी हुई हैं दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार पर यह भी आरोप लगता हुआ आया है कि इन्होंने 5 से 10 साल राज किया है लेकिन इन्होंने किया क्या है दिल्ली की एमसीडी और दिल्ली की सरकार में बात करें उत्तर प्रदेश की उत्तर प्रदेश सरकार भी किसी दिल्ली सरकार से कम नहीं है और हम बात करते हैं अब बुलंदशहर की बुलंदशहर के क्षेत्र की बुलंदशहर क्षेत्र के डिबाई का धर्मपुर रोड जो कि लगभग 2 साल से जर्जर हालत में हैं लगभग 1 फुट गड्ढे हो चुके हैं और उन गड्ढों में पानी भरा रहता है पानी भरा रहने की वजह से पानी का रिसाव नहीं हो पाता और वह पानी के नालों की को नींव होती है उसमें चला जाता है उसी का कारण है की एक 1 फुट गहरे गड्ढों में पानी भर जाता है तो वह नालों की नींव में जाकर उनकी नीम को कमजोर कर देता है और वही फिर बाद में गिर जाती है और नालों में रुकावट आती और नालों में रुकावट आने की वजह से शहर में पानी का माहौल बना रहता है आपने देखा होगा कि किस प्रकार से इस समय मानसून अपनी चरम स्थिति पर है और अब भी देखा जाए तो धर्मपुर सड़क का जो निर्माण है रुका हुआ है रुका किस वजह से है यह पता नहीं चल पाता है रोड का जो निर्माण है वह सितंबर तक पूरा होना था लेकिन हो चुकी है अभी तक उस पर कोई कार्य नहीं हो रहा है कहां जा रहा था कि यह रोड चुनाव की वजह से रोक दिया गया है लेकिन अब निकाय चुनाव समाप्त हो गए हैं और भाजपा का ही चेयरमैन भी है भाजपा के विधायक हैं और भाजपा के ही सांसद हैं योगी सरकार है और भाजपा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हैं उन्होंने हालांकि बहुत से राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण करवाया है काम किया है लेकिन इस इंफ्रास्ट्रक्चर पर क्या होगा क्या यह सड़क इसी प्रकार से गड्ढों से भरी रहेगी या यह सड़क भी कभी गड्ड्ढो से मुक्त होगी साथियों जिस जगह भूस्खलन हुआ है जिस जगह का जो नाला टूटा है बारिश के पानी से उस जगह के लोग काफी परेशान हैं और वह यह कह रहे हैं कि यदि हम इसी भरोसे बैठे रहेंगे की रोड कल बनेगा तो कहीं ना कहीं हमारे घर को बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है यहां तक कि नाले का पानी उनके घर में भी जा सकता है नाले का पानी उनके घर में जाने से उनका घर भी गिर सकता है या नगरपालिका को और सरकार को और यहां के जो माननीय प्रतिनिधि विधायक जी हैं उनको भी सोचना चाहिए इस रोड का कार्य जल्दी से जल्दी पूरा करें जिससे गड्ढों में पानी न भरे और जनता को मुसीबत ना आए आए दिन इस रोड पर दुर्घटनाएं घटती रहती है आखिर कौन है इसका जिम्मेदार रोज कोई ना कोई मोटरसाइकिल या कार दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है तो इसका कारण क्या है कौन जिम्मेदारी लेगा इस रोड को बनाने की आखिर तक इसका कोई पता नहीं चल पाया है जनप्रतिनिधियों से बात करते हैं तो कहते इसका निर्माण जल्द ही शुरू करा रहे हैं जल्दी इसका निर्माण शुरू हो जाएगा लेकिन तारीख नहीं बताते हैं न जाने कब इस रोड का निर्माण होगा







Leave a Reply