Uttar Pradesh Ke jile Sambhal Mein Fati Zameen
उत्तर प्रदेश के संभल जिले के गंवा कस्बा में गंवा अनूपशहर मार्ग स्थित नफासा बाजार में तेज विस्फोट के साथ सड़क फट गई |
मई का महीना चल रहा है,और इस महीने की चिलचिलाती धूप ने लोगों के जीवन को इस प्रकार से प्रभावित किया है, की लोग लू लगने के डर से घर से भी नही निकल पा रहे हैं,और आफत बनता ये नौतपा अर्थात दावों के अनुसार 9 दिन का नौतपा चल रहा है,जिसमें सूर्य की किरणें सीधी पृथ्वी पर आकर टकराती हैं,जिससे तापमान में बढ़ोतरी हो जाती है,और इस समय तापमान भी ऊंचाई छू रहा है,पूरे उत्तर भारत में लू की वजह से रेड अलर्ट जारी है,तो इस चिलचिलाती गर्मी में नई नई खबरे निकल कर आ रही हैं,कभी गुजरात के गेम जॉन में आग लग जाना,कभी दिल्ली के अस्पताल में आग लग जाना,तो कभी नोएडा गाजियाबाद की सोसायटी में आग की घटना होना ,इसी बीच उतर प्रदेश के संभल जिले के कस्बा गंवा से चौंकाने वाली खबर आई,लोग बैठे हुए थे गंवा- अनूपशहर मार्ग के नखासा बाजार पर आवागमन जारी था, और अचानक से विस्फोट जैसी आवाज आई लोग डर गए और भगदड़ मच गई, लेकिन बाद में जो देखने मिला उससे सभी आंखें गति फटी की फटी रह गईं वो की बम विस्फोट नही बल्कि सड़क का फटना था,सड़क इस प्रकार से फटी की उसमें दरार तो आई साथ में तेज आवाज के साथ विस्फोट भी हुआ,नगर पंचायत की ईओ वंदना मिश्रा बताती हैं कि सड़क की अवधि 5 वर्ष थी जो पूरी हो चुकी है,सड़क कैसे फटी इसकी जांच की जाएगी,घटनास्थल के सामने मेडिकल स्टोर संचालक राजेश शर्मा ने बताया की जिस समय यह घटना हुई एक अजीब सा विस्फोट हुआ और गनीमत रही की किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई |
तेज गर्मी भी हो सकती है सड़क फटने की वजह
जैसे ही सड़क फटने की घुटना हुई लोगों में तमाम प्रकार की चर्चाएं होने लगी ज्ञात है,की इस समय नौतपा चल रहा है, और तेज गर्मी से जमीन भी गर्म हो रही है,लोग इसका कारण सड़क के अंदर गर्मी से गैस बनना मान रहे हैं ,हालंकि अधिकारियों ने जांच के लिए अपने इंजीनियर भेजने की बात कही |