एटा: लक्ष्य शिक्षा एंड राहत कोष फाउंडेशन उत्तर प्रदेश ने फिर एक बार सूबे में इतिहास रच दिया है , बीते मंगलवार को जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का परिणाम आया जिसमें लक्ष्य फाउंडेशन द्वारा संचालित निःशुल्क कोचिंग सेंटर्स से 200 से अधिक बच्चों का चयन हुआ है । उसी के साथ अभी अटल आवासीय विद्यालय का परिणाम आया उसमें भी लक्ष्य के करीब 60 से अधिक बच्चों ने सफलता प्राप्त की,लक्ष्य फाउंडेशन के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक श्री अमरपाल सिंह लोधी ( ज्वाइंट कमिश्नर, भारत सरकार) ने बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं लक्ष्य फाउंडेशन के राष्ट्रीय कोचिंग प्रभारी श्री देवदत्त आचार्य जी ने बताया कि अब विद्याज्ञान का फाइनल परिणाम आन वाला है उसमें भी लक्ष्य फाउंडेशन के बच्चे इतिहास रचेंगे। प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश बाबू लोधी , प्रदेश महामंत्री श्री डॉo देवेंद्र राजपूत जी , प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री पवन राजपूत , प्रदेश मुख्य संगठन मंत्री श्री अजय राजपूत , प्रदेश मुख्य टेक्निकल प्रभारी श्री आनंद राजपूत , प्रदेश प्रवक्ता श्री यशपाल सिंह लोधी जी , प्रांत प्रचारक श्री शैलेन्द्र सिंह, डॉ मोनू राजपूत, श्री अनार सिंह वर्मा सहित सूबे के समस्त लक्ष्य पदाधिकारियों में खुशी की लहर नजर आई एवं कहा कि आना वाले समय में हम सभी मिलकर इससे और बेहतरीन परिणाम लाएंगे।