MlA CP Singh Press Conference :
उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के 8 साल पूर्ण होने पर भाजपा सरकार हर विधानसभा में प्रेस वार्ता कर रही है,जिसमें सत्ताधारी विधायक विधानसभा में हुए विकास का रिपोर्ड कार्ड प्रेस वार्ता में जनता के सामने रख रहे हैं,इसी के मद्देनजर डिबाई के लोकप्रिय विधायक चंद्रपाल सिंह लोधी ने भी प्रेस वार्ता रखी जिसमें उन्होंने अपने 8 साल के विकास कार्यों का ब्यौरा दिया जो कि इस प्रकार है –
प्रश्न : अब तक डिबाई में कितना सड़कों पर कार्य हुआ है ?
विधायक ( ज़बाब) : डिबाई में यदि कुछ गांवों की सड़कों को छोड़ दिया जाए तो प्रत्येक गांव की ज्यादा से ज्यादा सड़कों का निर्माण मेरे 3 वर्ष के कार्यकाल में हुआ है,जिसमें डिबाई से गणेशपुर मार्ग, कसेर से राजघाट मार्ग,और अभी अभी अलीगढ़ से रामघाट होते हुए नरौरा तक रामघाट कल्याण मार्ग का भी बजट पास हो गया जो कि मेरी विधानसभा से अनूपशहर को जोड़ेगा,साथ ही रहीं कई ग्रामीण सड़के जिसमें महादेव मोहल्ले से लेकर गालिबपुर तक की सड़क को सीसी कराया गया है,और यदि नगर डिबाई की बात की जाए तो नगर पालिका के अंतर्गत आने वाली ज्यादातर खराब सड़कों को ठीक कर दिया गया है और नई सड़कों का भी निर्माण किया जा रहा है साथ ही नेशनल हाईवे पर दोनों और स्ट्रीट लाइट भी लगाई जा रही हैं जिससे हमारी डिबाई और भी भव्य दिखेगी,मेरा ज्यादातर प्रयास है कि जो सड़कें रह गई है जिसमें बेलोंन से रामघाट वाली सड़क भी शामिल उसका भी जल्द टेंडर होने वाला है अर्थात वो भी जल्द बनकर तैयार होगी और भी जो सड़कें रह गई हैं वो आगामी समय में आपको अच्छी सड़कों के रूप में देखने मिलेगी |
प्रश्न : विधायक जी आपकी सरकार की थीम शिक्षा, स्वास्थ रोजगार है,आपकी विधानसभा में शिक्षा के लिए क्या कार्य किए गए हैं ?
विधायक ( ज़बाब) : जी बिल्कुल आपका प्रश्न अच्छा है अब मैं शिक्षा की बात करूं तो आपने पहले देखा होगा कि मेरी विधानसभा में प्राइमरी स्कूल हो या जूनियर हाईस्कूल पहले शिक्षक समय से नहीं पहुंच पाते थे फिर मैने एक अभियान चलाया और विधानसभा के ज्यादातर प्राइमरी स्कूलों में खुद जाकर चेक किया और कड़े निर्देश दिए कि समय पर आओ वरना घर जाओ जिसका परिणाम यह हुआ कि सभी स्कूल के शिक्षक समय पर आने लगे,साथ ही अभी अभी मुख्यमंत्री योगी जी से हुई मुलाकात के दौरान बैलोंन में एक संस्कृति शोध केंद्र विद्यालय योगी जी ने प्रस्तावित किया है,और साथ अब हमारी विधानसभा में अगले महीने से अभ्युदय कोचिंग संस्थान भी शुरू हो जाएगा छात्रों को निःशुल्क IAS,PCS,SSC,NEET,JEE की तैयारी का मौका मिलेगा अभी अन्य और भी कार्य हैं जो शिक्षा के क्षेत्र में किए जाने बाकी हैं |
प्रश्न : विधायक जी स्वास्थ के बारे में क्या सुविधाएं आपने डिबाई वासियों के लिए दीं?
विधायक ( ज़बाब) : स्वास्थ के विषय में आपको बता दूं कि डिबाई विधानसभा के अंतर्गत आने वाले स्वास्थ केंद्र पर हमने हेल्थ एटीएम की सुविधा दी,जांच बढ़वाई,और कई सारी मशीन 100 बेड के अस्पताल में शासन द्वारा उपलब्ध कराई गईं,बुलंदशहर में कल्याण सिंह मेडिकल कॉलेज के रूप में पूरे बुलंदशहर को यह सौगात मिली है जिसमें डिबाई के लोग भी अपना इलाज करा सकेंगे,और इसी प्रकार से हम अपनी विधानसभा में कार्य करते रहेंगे रोजगार के लिए भी कुछ न कुछ ऐसा उद्योग लाने का मेरा प्रयास है जो पर्यावरण को दूषित न करे और हमारे विधानसभा के लोगों को भी रोजगार मिले साथ ही बेरोजगारी मेरे क्षेत्र से दूर हो ऐसा प्रयास मै कर रहा हूं कि यहां कुछ न कुछ उद्योग धंधे आएं,और आपने देखा होगा कि पहले गुंडा गर्दी,माफिया गिरी चलती थी,जो आज खत्म हो चुकी है,कोई भी गुंडा मेरी विधानभा में नजर नहीं आता,यह योगी जी की और भाजपा सरकार की सफलता है |
इस मौके पर विकास वार्ष्णेय,राजवीर सिंह एडवोकेट,अनार सिंह ब्लॉक प्रमुख,अरुण सिंघल चेयरमैन,मयंक वार्ष्णेय,पिंटू लोधी,रूपकिशोर भोला भैया,किताब सिंह यादव, चंद्रप्रभा वार्ष्णेय,आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे |