Aligarh News : अलीगढ़ के गांव नगला कोटा जवां के रहने वाले भूपेंद्र राजपूत जिला संयोजक हिन्दू रक्षा दल को सुबह घर के बाहर एक पर्चा चिपका हुआ मिला जिस पर उन्हें और उनके परिवार को मारने की धमकी दी गई | जिससे मौके पर ही भूपेंद्र राजपूत ने 112 डायल कर पुलिस को बुलाकर मामले की जानकारी दी बाद में थाना जवा में जाकर तहरीर दी |
क्या लिखा था धमकी भरे पर्चे में ?
हमारे संवाददाता राहुल लोधी को जैसे ही भूपेंद्र राजपूत ने इस घटना से रूबरू कराया तो उन्होंने बताया कि उन्हें मारने की धमकी दी गई है और तरह का पत्र घर के बाहर चिपका हुआ मिला है जिसमें लिखा है कि “साले कुत्ते बहुत बड़ा नेता है,बहुत बड़ा हिंदूवादी नेता बन रहा है | कुत्ते जो तूने ज्यादा रामभक्त बनने की कोशिश की तो तुझे और तेरे परिवार को सहित उड़ा देंगे या तो साले सुधर जा या कुत्ता मरने को तैयार हो जा, जो तू हराम खोर जिन कुत्तों के के ऊपर कूद रहा है वे हमारा कुछ नहीं बिगड़ सकते या तो सुधर जा वरना कुत्ते की मौत मार देंगे,इसको धमकी मत समझ साले कुत्ते तुझे और तेरे परिवार को जान से मारना पड़ेगा,जो तू जिला संयोजक के पद पर उछाल रहा है ,ऐसे सलाई कितने संयोजक हमने लापता कर दिए उनका आज तक पता नहीं चला अब तेरा नंबर है,अब तेरे दिन पूरे हो चुके हैं ,अब तू बचेगा नहीं ” तो अपने पढ़ा होगा कि किस प्रकार की यह धमकी जिला संयोजक भूपेंद्र राजपूत को दी गई है,उत्तर प्रदेश में कभी यह पहले देखा जाता था कि किसी के घर पर एक समुदाय द्वारा पर्चे चिपका दिए जाते थे और घर छोड़ जाने की धमकी दी जाती थी जिससे लोग पलायन करने लगते थे लेकिन अब योगी सरकार में इस प्रकार की धमकी देना भी सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करता हैं हालांकि इस पूरे विषय को जैसे ही थाना प्रभारी ने जाना तो वह खुद मौके पर पहुंचे और वहां जाकर जांच पड़ताल तथा पूछताछ की गई और पीड़ित जिला संयोजक से मुकदमा दर्ज को लेकर बात की और सांत्वना दी कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा ,गहनता से जांच की जाएगी |



भूपेंद्र राजपूत ने समर्थकों सहित थाने में दी तहरीर लगाया इस पर आरोप :
धमकी मिले पर्चे को देखकर तुरंत पुलिस को जानकारी देकर भूपेंद्र राजपूत ने जब थाने पर पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी के साथ तहरीर दी है और निष्पक्ष जांच की मांग की है | साथ ही दी गई तहरीर में भूपेंद्र राजपूत ने जाकिर हुसैन उर्फ जुम्मा पुत्र अब्दुल अजीज निवासी समस्तपुर कोटा से विवाद के चलते उस पर आरोप लगाया है और कहा कि जाकिर ने ही यह धमकी भरी चिट्ठी मेरे पर चिपका दी है |