बरेली से अलीगढ़ की ओर से आने वाली ट्रेन से कट गए व्यक्ति के दोनों पैर |
अचानक से ट्रेन से गिर गया था नीचे,आगरा का है निवासी |
देश में इस समय दिवाली का महापर्व बीता ही है और दूसरे पर्व यानी छठ पूजा की तैयारियां बिहार से लेकर दिल्ली में जोरदार तरीके से चल रही हैं,तो वहीं दिवाली पर छुट्टी लेकर घर आए लोग अब वापस अपनी कार्यशाला की ओर रवाना हो रहे हैं,जिस कारण बस अड्डे से लेकर रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखने मिलती है,लेकिन कहीं न कहीं घटनाएं हो ही जाती है,कभी बस की भीषण दुर्घटना तो कहीं रेल का हादसा इस प्रकार की ही खबर है उत्तर प्रदेश के जिले बुलंदशहर के राजघाट रेलवे स्टेशन की जहां एक व्यक्ति के दोनों पैर रेल के नीचे आने से कट गए,जहां नरौरा क्षेत्र के राजघाट रेलवे स्टेशन पर बरेली की ओर जाने वाली रेल जो कि प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी थी,वहीं दूसरी ओर प्लेटफार्म नंबर एक पर बरेली से अलीगढ़ की ओर आने वाली ट्रेन आ रही थी,उसी समय एक व्यक्ति ट्रेन से नीचे गिर गया और उसकी दोनों टांगें कट गई,इस घटना को देख मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दी गई तो मौके पर पुलिस ने उस व्यक्ति से पूछताछ की वह व्यक्ति आगरा रामनगर का रहने वाला है,जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष है,उसका नाम देव कुमार पुत्र लटूरी कुमार है,व्यक्ति की जेब में एक मोबाइल मिला,लेकिन उस मोबाइल में सिम नहीं थी,अभी की स्थिति में जीआरपी पुलिस ने व्यक्ति को डिबाई अस्पताल में इलाज के घायल अवस्था में भेज दिया है|
