Ek Sandesh

ना पक्ष ना विपक्ष सिर्फ निष्पक्ष

मेरा युवा भारत (माय भारत) बुलंदशहर द्वारा  खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन

डिबाई, बुलंदशहर — युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में मेरा युवा भारत (माय भारत) बुलंदशहर द्वारा खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कुबेर इंटर कॉलेज, डिबाई में उत्साहपूर्वक किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष डिबाई अरुण कुमार सिंघल, कुबेर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ओमवीर सिंह, मथुरिया इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजपाल सिंह एवं खेल प्रभारी माया यादव द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।

उद्घाटन अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कुमार सिंघल ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा —

“युवा ही देश का भविष्य हैं, और खेल उनके व्यक्तित्व विकास का सबसे सशक्त माध्यम है।”

उन्होंने युवाओं को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया ।

कुबेर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ओमवीर सिंह ने कहा —

“खेल जीवन का अभिन्न अंग हैं। ये युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं।”

 

मेरा युवा भारत (माय भारत) बुलंदशहर के उपनिदेशक आकर्ष दीक्षित ने अपने संबोधन में कहा —

“मेरा युवा भारत का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में संगठित कर उन्हें अवसर प्रदान करना है। खेलों के माध्यम से युवाओं में टीम भावना और राष्ट्र प्रेम का संचार होता है।”

 

प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कुमार सिंघल, उपनिदेशक आकर्ष दीक्षित, एवं लेखाकार तुषार वर्मा द्वारा मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

खेल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग की 200 मीटर दौड़ में जीवनी ने प्रथम, लटेश द्वितीय एवं सिमरन तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में छविकांत प्रथम स्थान , लक्ष्मण द्वितीय स्थान एवं संदीप तृतीय स्थान पर रहे।

 

कार्यक्रम में अध्यापक प्रवीण जी, डॉ. रवि प्रकाश दुबे, मनोज कुमार, उमेश कुमार, रामू शर्मा, एवं माय भारत बुलंदशहर के पूर्व राष्ट्र स्वयंसेवक कपिल शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन खेल प्रभारी माया यादव द्वारा किया गया। अंत में विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ

पंकज बघेल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *