Wed. May 14th, 2025

IPL  में मुंबई की दूसरी हार : 

आईपीएल इस समय पूरे देश में चरम सीमा पर है और आईपीएल का मजा पूरा भारत सहित पूरी दुनिया ले रही है वहीं शनिवार की रात्रि को आईपीएल का एक मैच था जो की गुजरात टाइटंस वर्सेस मुंबई इंडियंस था जिसमें मुंबई इंडियंस की ओर से कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी चुनी इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए शुभमन गिल और साइ सुदर्शन ने जमकर मुंबई के गेंदबाजों की खबर ली जहां पहले विकेट के लिए उन्होंने एक मजबूत साझेदारी 78 रन की की जहां शुभमन गिल के साथ साइ सुदर्शन ने 51 गेंद में 78 रन की साझेदारी की जिसमें 37 रन साइन सुदर्शन के और 38 रन शुभ्मन  गिल के थे, इसके बाद गेंदबाजी करने आए हार्दिक पांड्या ने शॉर्ट गेंद पर शुभ मन गिल कैच आउट हो गए द जहां मुंबई इंडियंस को पहली सफलता मिल गई इसके बाद साइं सुदर्शन भी जल्दी ही चलते बने और जोस बटलर साइ सुदर्शन के बीच 51 रन की साझेदारी जहां जोस बटलर ने 24 गेंद में 39 रनों की शानदार पारी खेली इसके बाद बैटिंग करने आए शाहरुख खान मात्र 9 पर ही आउट होकर चले गए जिसमें एक छक्का भी शामिल था अंतिम ओवरों में धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले शहर  रदरफोर्ड 11 गेंद में 18 रन ही बना पाए और अपनी पांच छक्के से पहचान बनाने वाले राहुल तेवतिया भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और मात्र जीरो रन पर रन आउट होकर चलते बने राशिद खान के बल्ले से अंतिम ओवर में एक छक्का जरुर निकाला लेकिन वह भी कैश थाम कर पवेलियन की राह चल दिए रावड़ा ने धुआंधार बल्लेबाजी की और पांच गेंद में सात रन बनाकर एक छक्के के साथ अपनी टीम का स्कोर 196 रनों तक पहुंचा आठ विकेट के नुकसान पर जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम के ओपनर रोहित शर्मा मात्र 8 रन के स्कोर पर अपना विकेट गिरा बैठे जहां उन्हें क्लीन बोल्ड किया मोहम्मद सिराज ने उसके बाद बैटिंग करने आए तिलक ने  अच्छी बैटिंग की और उनके साथ  रियान  जो कि मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर भी हैं वह भी सिराज की गेंद को समझ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए और मात्र 6 रन बनाकर वापस डग आउट की ओर चले गए तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच में एक बेहतरीन पार्टनरशिप देखने को मिली जिसमें उन्होंने 64 रन की पार्टनरशिप की थी मात्र 42 गेंद में और सूर्यकुमार यादव बहुत अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे साथ में तिलक वर्मा भी लेकिन तिलक वर्मा भी अपना कैच राहुल तेवतिया को दे बैठे और प्रसिद्ध कृष्ण की बॉल पर आउट होकर टीम को संकट में धकेल कर चले गए हालांकि अच्छी बल्लेबाजी उन्होंने की थी टीम के जल्दी विकेट गिर रहे थे उसको संभाल भी  लिया था लेकिन मैच को अंत तक ले जाने में नाकामयाब रहे वही उनके बाद रॉबिन मिंज जो 6 गेंद पर तीन रन ही बना सके हर 17 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गए और मुंबई इंडियंस की टीम और मुसीबत में आ गई इसके बाद कोई भी बल्लेबाज इतना खास कमाल नहीं कर पाया हालांकि 9 गेंद पर 18 रन बनाए मिचेल सेंटेनेर ने लेकिन अपनी टीम मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे जिसमें लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस 36 रनों से लगातार दूसरा मैच हार गई |

By rahul

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *