Ek Sandesh

ना पक्ष ना विपक्ष सिर्फ निष्पक्ष

ITBP स्थापना दिवस पर NDRF जवानों से पूर्व IG ने की बातचीत

नरौरा : बुलन्दशहर के नरौरा में NDRF के आवासीय क्षेत्र में ITBP के स्थापना दिवस पर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व में ITBP के IG रह चुके केपी सिंह लोधी ने जवानों के हौसले को बढ़ाया और आपातकाल में कैसे खुद को मजबूत किया जाए,उसके तौर तरीके अपने माध्यम से बताए .

 

ITBP स्थापना दिवस पर  राजस्थान से देश के गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के साथ देश इंडो तिब्बत बोर्डर पर तैनात ITBP के जवानों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी,साथ ही हिमवीरों को नमन करते हुए,स्थापना दिवस पर प्रकाश डाला,आपको बता दें कि ITBP की स्थापना 24 अक्टूबर 1962 को हुई थी.

बुलंदशहर की डिबाई विधानसभा की नगर पंचायत नरौरा में भी ITBP के स्थापना दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि के तौर पर ITBP के पूर्व IG एडवोकेट केपी सिंह लोधी रहे तथा साथ में NDRF प्रभारी दीपिका ने IG केपी सिंह का स्वागत किया था और NDRF के जवानों से भेंट कराई,इसके बाद केपी सिंह ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप आपातकाल के लिए वो योद्धा हैं,जो समाज के बीच रहकर आपातकाल में समाज की रक्षा करते हैं,आपको यह समझना होगा कि आप कैसे अपने और समाज के बीच में सामंजस्य बैठा सकते हैं,इसमें उन्होंने कहा कि NDRF लोगों को ये जागरूक कर सकती है जैसे कि नरौरा,कर्णवास,राजघाट ये सब गंगा के किनारे हैं,इन किनारों पर पुलिस प्रशासन द्वारा भी कई चेतावनी दी जाती हैं,व्यवस्था बनाई जाती है लेकिन कुछ उद्दंड लोग बात को नहीं मानते जिसके कारण बड़ी बड़ी घटनाएं हो जाती हैं,बात करने पर उन्होंने बताया कि ऐसे ही एक घटना अभी हाल ही में आगरा में हुई थी जिसमें एक समाज के ही 12 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई थी,उन्होंने इस बैठक के माध्यम से अपनी विधानसभा के लोगों को इस प्रकार से भी जागरूक किया कि यदि आप पुलिस व्यवस्थाओं के साथ चलेंगे तो निश्चित ही बड़ी बड़ी दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है,उन्होंने NDRF और ITBP के बीच को कड़ी को भी समझाया और अपने कार्यकाल के ऊंची ऊंचे पहाड़ों पर चलाए गए मिशन को भी याद कर उनकी कहानियां बता NDRF के जवानों का हौसला बढ़ाया.k

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *