Sun. Jan 11th, 2026

कर्णवास गांव गंगा घाट सर्दियों में हजारों किलोमीटर की उड़ान भर कर भारत आकर ठहरने वाले विदेशी प्रवासी पक्षियों के साथ कर्णवास के गंगा तट पर बेहद दुखद घटना सामने आई है। स्थानीय ग्रामीणों और पक्षी प्रेमियों का दावा है कि पिछले कुछ दिनों में करीब 20 से अधिक प्रवासी पक्षियों को मारा गया है और मृतक पक्षियों के अवशेष घाटों पर बिखरे पाए गए

प्रवासी पक्षी सामान्यत साइबेरिया, उत्तर यूरोप और मध्य एशिया से सर्दियों के मौसम में गंगा नदी के शांत जल में आश्रय लेते हैं, जो पर्यावरण और पर्यटन के लिए एक बड़ी ख़ुशी की बात होती है

लेकिन इस बार मामला बहुत गंभीर हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन पक्षियों की हत्या की गई है जिससे इलाके में भारी आक्रोश फैल गया है। पक्षी प्रेमी और समर्थक इलाके के वन विभाग से इस घटना की जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं

वहीं पर्यावरणविद् बताते हैं कि प्रवासी पक्षियों को नुकसान पहुँचाना न सिर्फ कानूनी रूप से के तहत अपराध है, बल्कि इससे पारिस्थितिक संतुलन भी बिगड़ता है। गंगा घाटों पर प्रवासी पक्षियों की मौत को रोकने के लिए लोगों को सतर्क और संवेदनशील रहने की ज़रूरत है।विशेषज्ञों की चेतावनी के अनुसार, विदेशी और अन्य प्रवासी पक्षी हर साल गंगा नदी के किनारे आते हैं और स्थानीय जैव विविधता का अभिन्न हिस्सा बनते हैं। इनकी सुरक्षा हमारी ज़िम्मेदारी हैस्थानीय प्रशासन और वन विभाग से जल्द मामले की औपचारिक जांच की उम्मीद जताई जा रही है और गांववासियों ने आरोपियों को दंडित करने की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

आर्थिक तंगी और भुखमरी से हुई मौत का जिम्मेदार कौन? 👍अमन पठान, एटा का क्रांतिकारी पत्रकार टूटी फूटी झोपड़ी की कच्ची दीवार, बिखरा हुआ सामान और बिस्तर पर पड़ी सिलवटें चीख चीखकर परिवार के मुफलिस गरीब होने की गवाही दे रही हैं। बिना दरवाजे वाले घर की चौखट पर रखा राशन एक गरीब की मौत पर मिला उपहार है। एटा जिले की नगर पंचायत मिरहची के जिन्हैरा में बीते बुधवार की रात लालाराम के 26 वर्षीय बेटे राधाकृष्ण ने आर्थिक तंगी और भुखमरी से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राधाकृष्ण की मौत से पता चलता है मर गया पूरा सरकारी सिस्टम? फाइलों दफन हो चुकी हैं गरीबों के लिए चलाई जाने वाली जन कल्याणकारी योजनाएं? कहां हैं सरकारी संवेदनाएं? आखिर कहां हैं वो इलाके के रहनुमा? आइए और देखिए अमृतकाल में क्यों हुई है एक गरीब की भुखमरी से मौत? अफसोस तो इसका है कि मृतक के पिता को पिछले आठ महीने से वृद्धा पेंशन नहीं मिली थी। तमाम कोशिशों के बावजूद मृतक का नाम राशन कार्ड में नहीं जुड़ सका था। मृतक लकवा ग्रस्त होने के कारण मजदूरी भी नहीं कर सकता था। परिवार का भरण पोषण सरकारी राशन और इलाके के वाशिंदों के रहमो-करम हो रहा है। मृतक के पिता लालाराम स्थानीय लोगों भीख मांगकर लाते थे तब में चूल्हा जलता था। लालाराम पिछले कुछ समय से बीमार हैं और चलने फिरने से मोहताज हो गए हैं। जिस कारण परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा था और कई दिन से घर में चूल्हा नहीं जला था। बस इसी से परेशान होकर राधाकृष्ण ने आत्महत्या कर ली और सरकारी दावों पर सवालिया निशान लगा दिया कि आजादी के 79 साल बाद भी गरीब भुखमरी और आर्थिक तंगी से परेशान हैं।

वरिष्ठ हिंदूवादी नेता, धर्म-ध्वजा वाहक, डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया,अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष,हम सबके मार्गदर्शक आदरणीय डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया जी के आज हरिगढ़ आगमन पर तलवार भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय मनोज सिंह जी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीया रजनी ठुकराल जी का अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित होकर हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। हिंदू समाज की एकता, संगठन और राष्ट्रधर्म के लिए यह मिलन प्रेरणादायी एवं ऐतिहासिक रहा। 🙏🏻🚩 जय श्री राम | जय हिंदू राष्ट्र 🚩💐 जय माँ भारती 🙏🏻🚩 Pravin Togadia fan club डॉ प्रवीणभाई तोगड़िया H HinduPravin Togadia