लक्ष्य शिक्षा एंड राहत कोष फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा पर्यावरण एवं जल संरक्षण प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश का गठन हुआ है , हमारी वार्ता “लक्ष्य” के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश बाबू लोधी एवं प्रदेश महामंत्री डॉo देवेंद्र सिंह से हुई उन्होंने बताया कि इसका कार्य क्षेत्र संपूर्ण उत्तर प्रदेश होगा एवं प्रकोष्ठ पर्यावरण, जल जीवन एवं जीव पर कार्य करेगा। इसके प्रदेश प्रभारी श्री हरेंद्र सिंह , प्रदेश महासचिव श्री जय सिंह राजपूत एवं प्रदेश वित्त सचिव श्री गिर्राज लोधी को नियुक्त किया गया है। संगठन के प्रांतीय प्रवक्ता श्री यशपाल सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में पर्यावरण जैसे मुद्दों को नकारा जा रहा है लेकिन इस मुद्दे पर बात करना महत्वपूर्ण हो गया है इसलिए इस प्रकोष्ठ द्वारा उत्तर प्रदेश में पर्यावरण एवं जल संरक्षण पर कार्य किया जाएगा एवं विशेष अभियान चलाए जाएंगे।