लक्ष्य शिक्षा एवं राहत कोष फाउंडेशन का प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन दिनाँक 26 -27 अक्टूबर को आयोजित होगा, यह कार्यक्रम दो दिवसीय होगा एवं इस वर्ष कार्यक्रम का नेतृत्व उत्तर प्रदेश राज्य कर रहा है, कार्यक्रम में देश भर से सभी लक्ष्य स्वयं सेवक, लक्ष्य पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग सहभागिता करेंगे। लक्ष्य के मुख्य संरक्षक श्री अमरपाल सिंह लोधी ( जॉइंट कमिश्नर, भारत सरकार ), राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जवाहर लाल वर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री श्री पूरन सिंह पटेल, राष्ट्रीय प्रचारक श्री सी एल पथरिया जी सहित लक्ष्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी, प्रांतीय कार्यकारिणी, मंडल कार्यकारिणी, जनपद कार्यकारिणी, ब्लॉक कार्यकारिणी सम्मिलित होंगी। हमारे संवादाता द्वारा लक्ष्य के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश बाबू लोधी एवं प्रदेश महामंत्री डॉ. देवेंद्र राजपूत, लक्ष्य मथुरा के जिलाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश वर्मा (रि. ARTO ), लक्ष्य मथुरा महामंत्री श्री कैलाश चंद्र लोधी से वार्ता की गई उन्होंने बताया की कार्यक्रम का आयोजन मनोज गार्डेन, सौंख रोड़ मथुरा में होगा, सभी स्वयं सेवकों के लिए रात्रि विश्राम एवं भोजन का भी प्रबंध किया गया है, रात्रि में कवि सम्मलेन एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।