Ek Sandesh

ना पक्ष ना विपक्ष सिर्फ निष्पक्ष

मानव की नई प्रजाति के अवशेष के बारे में जानें Homo Sapiens,Homo Habilus,Homo Erectus,

 About Modern Man Homo Sapiens and that How discovered Modern man ? नमस्कार साथियों स्वागत है आपका एक संदेश पर साथियों आज हम ऐसे विषय पर बात कर रहे हैं जिस विषय को जानने की सभी इच्छुक रहती हैं ज्यादातर लोग यह चाहते हैं कि हम कैसे पैदा हुए कैसे हमारी उत्पत्ति हुई और कैसे नए मानव का विकास हुआ यह सब हम जानना चाहते हैं लेकिन हम यह जान नहीं पाते तो आज एक संदेश आपको इस बारे में बताएगा कि किस प्रकार से मानव की नई प्रजाति के अवशेष प्राप्त हुए हैं और किस प्रकार से नई मानव का विकास हुआ है यानी कि मानव की नई प्रजाति का विकास हुआ दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित राइजिंग स्टार गुफा में खोजकर्ताओं ने मानव हड्डियों के  प्राचीन अवशेष 10 सितंबर 2015 को मिले हैं इस प्रजाति को होमो नलेडी नाम दिया गया है शोध से जुड़े वैज्ञानिक प्रोफेसर ली बर्गर ने कहा है कि यह आधुनिक मानव की प्रारंभिक प्रजातियों जीनस या होमो में से एक हो सकते हैं यह संभवत 30 लाख  वर्ष पहले अफ्रीका में रहते होंगे जर्नल एलिफी में प्रकाशित शोध के अनुसार संभवत होमो नलेडी रीति-रिवाजों के जानकार थे और संकेतों के माध्यम से विचारों के आदान-प्रदान में सक्षम थे कंकालों की जांच में उनकी खोपड़ी आधुनिक मानव जैसी पाई गई है हालांकि उनकी मस्तिष्क की कोरी आधुनिक मनुष्य की तुलना में छोटी का गोरिल्ला जैसे उनको जैसी है कलाई और हथेली भी आधुनिक मानव की तरह हैं लेकिन अंगुलियां ज्यादा मुड़ी हुई है तो साथियों यह जो विषय है इस विषय के बारे में हमने आपको बताया कि मानक की नई प्रजाति की जो प्राप्त हुए हैं उसको किस प्रकार से जो वैज्ञानिक है जो शोधकर्ताओं ने अपनी भाषा में उनके बारे में जाना है और सभी को बताया है तो साथियों इसी प्रकार से जुड़े रहिए एक संदेश से इस प्रकार की खबरें हम अक्सर आपको दिखाते रहेंगे और कैसी लगी आपको यह जानकारी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *