

1. रामघाट कार्तिक पूर्णिमा मेले में टूटा झूला, एक बच्ची हिमांशी(7) की हुई मौत, एक महिला और 4 बच्चे हुए घायल। हादसे के बाद मची अफरातफरी, SP देहात, डिबाई के SDM, CO और MLA मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल भेजा गया। मृतक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा। CO शोभित कुमार बोले… झूले का बेरिंग टूटने से हुआ हादसा। जांच शुरू।






Leave a Reply