Dibai Breaking News : मा० मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से मेरे द्वारा दिए गए प्रस्ताव के अनुरूप मा० राज्यमंत्री Dinesh Pratap Singh जी द्वारा डिबाई( bulandshahr ) विधानसभा क्षेत्र में मंडी समिति द्वारा बनाए जा रहे “भोपतपुर-तलवार मार्ग से पंचायत घर नंगला भोपतपुर तक संपर्क मार्ग” (लम्बाई 1 किमी०. व लागत 56.48 लाख) के निर्माण कार्य का शुभारंभ आज दिनाँक 10 सितंबर 2023 को विधिवत पूजन व फीता काटकर किया।
कार्यक्रम में श्री कलियान सिंह पूर्व प्रधान जी, जयवीर सिंह जी प्रधान पति भोपतपुर, कृपाल सिंह जी प्रधानाचार्य, रमेश चंद्र जी ,नरेश प्रधान जी घुसराना, राजेंद्र सिंह जी भोपतपूर, ओम प्रकाश सिंह जी, पदम सिंह जी, अज्ञवीर सिंह जी, राकेश मास्टर जी, पंडित जी घुसराना, तेजपाल सिंह जी प्रधान गोस्वामी एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
डिबाई (Dibai ) में राज्यमंत्री ने किया संपर्क मार्ग का उद्घाटन विधायक रहे मौजूद










Leave a Reply