दिनांक 12 जनवरी 2025 को हरिगढ़ में आयोजित स्वामी विवेकानंद जयंती कार्यक्रम नागरिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि श्री अमरपाल सिंह (राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक “लक्ष्य”) , अध्यक्ष श्री कुशलपाल सिंह जी ( श्री जी हॉस्पिटल) , मुख्य वक्ता श्रीमान गोविंद जी भाई साहब ( विभाग प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ हरिगढ़) रहेंगे। कार्यक्रम प्रभारी श्रीमान मनवीर जी ( नगर कार्यवाह विवेकानंद नगर) से हमारे संवादाता ने वार्ता की उन्होंने बताया की इस कार्यक्रम में बच्चे,युवा, वयस्क, बुजुर्ग सभी सहभागिता करेंगे । कार्यक्रम स्थान सदाची पैराडाइज धनीपुर मंडी हरिगढ़,समय सुबह 11 बजे से रहेगा।