
Oyo New Guidlines Breaking News : यदि आप भी हैं अनमैरिड और आप ओयो जाते हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि ओयो ने नववर्ष पर नई गाइडलाइंस जारी की हैं जिसमें ये होंगी शर्तें –

आजकल ओयो चर्चा का विषय है क्योंकि जैसे ही ओयो नाम सुनते हैं वैसे ही या तो आप सस्ते होटल्स ढूंढने लगते हैं या फिर शर्म आ जाती है क्योंकि ओयो अनमैरिड कपल्स का अड्डा बन चुका है,जहां नई उम्र की लड़के लड़कियां ओयो में आते हैं और रूम बुक करते हैं,इसी के मद्देनजर ओयो ने नई नई गाडलांइस जारी आकर दी हैं जहां अब अनमैरिड कपल्स की एंट्री प्रतिबंधित कर दी गई है |

क्या करना होगा एंट्री के लिए ? : यदि आपको ओयो जान है,और आप अनमैरिड कपल्स हैं तो अब आपको एक रिश्ते का प्रमाण पत्र देना होगा ओयो की गाइडलाइंस में अब साफ कहा गया है कि ऑनलाइन बुकिंग करने वालों सहित सभी जोड़ों को अब चेक -इन के समय अपने रिश्ते का वैध प्रमाण प्रस्तुत करना होगा.इसके साथ ही रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले ये भी कहा है कि कंपनी द्वारा मेरठ में इस नियम को लागू करने के बाद इसके फीडबैक और प्रभाव शीलता के आधार पर इसे अन्य शहरों में भी विस्तारित किया जा सकता है.

कहां से शुरू होगी इस नियम की शुरुआत ? :
oyo ने इसका ऐलान करते हुए कहा है कि अब उससे जुड़े होटल्स में उन जोड़ों की एंट्री पर रोक लगाने का फैसला किया गया है जो अविवाहित हैं मतलब अगर किसी जोड़े को oyo होटल का रूम बुक करना है तो इसका भी प्रमाण पत्र देना होगा कि उनका क्या रिश्ता है? यह नियम इसी वर्ष से लागू होगा और सबसे पहले इस नियम की शुरुआत मेरठ से हो रही है,साथ ही इससे जुड़े सभी होटल्स को इस नियम को तुरंत लागू करने के निर्देश दिए गए हैं |
क्या है इस नियम को लागू करने की वजह ?
सूत्रों और रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ स्थानीय लोग और सिविल सोसायटी के ग्रुप्स द्वारा कंपनी से संपर्क किया गया था,मुख्य रूप से मेरठ समेत कई अन्य शहरों में,इन ग्रुप्स की ओर से अविवाहित कपल्स को रूम न देने की अपील की गई थी,इसे लेकर कंपनी ने अपनी गाइडलाइंस में ये बड़ा बदलाव कर दिया है,कंपनी का यह कदम समाज और कंपनी व ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है |
