कलश यात्रा से गूंज उठा कर्णवास गंगा घाट, भक्तिमय माहौल में श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना
डिबाई (बुलंदशहर)।
डिबाई तहसील के गांव बाधोर से गंगा घाट कर्णवास तक निकाली गई कलश यात्रा बड़े उत्साह और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुई। यात्रा में गांव के पुरुष, महिलाएं, युवा और बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। श्रद्धालु सिर पर कलश धारण कर भजन-कीर्तन और धार्मिक नारों के साथ आगे बढ़े, जिससे पूरे मार्ग पर भक्तिमय वातावरण बना रहा।
गंगा घाट कर्णवास पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में स्नान कर विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान श्रद्धालुओं ने अपने परिवार, गांव और क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना की। घाट पर साधु-संतों द्वारा गंगा के धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा प्रवचन दिए गए।
कलश यात्रा शांतिपूर्ण और अनुशासित ढंग से संपन्न हुई। आयोजन के दौरान आपसी सहयोग और भाईचारे की भावना देखने को मिली। स्थानीय लोगों ने इस तरह के धार्मिक आयोजनों को सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक परंपराओं को मजबूत करने वाला बताया।
