डिबाई क्षेत्र के गाँव नारायणपुर में निकली देवी अहिल्याबाई होल्कर की शोभायात्रा
डिबाई क्षेत्र के नारायणपुर गाँव में देवी अहिल्याबाई होल्कर की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों को देवी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन, उनके आदर्शों और समाज के प्रति उनके योगदान के बारे में जागरूक करना रहा। आयोजन को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला और बड़ी संख्या में लोगों ने इसमें भाग लिया। शोभायात्रा में युवा नेता ललित बघेल के नेतृत्व में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने देवी अहिल्याबाई होल्कर की चित्र प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। पूरे गाँव में भक्तिमय और उत्सवपूर्ण वातावरण बना रहा।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने देवी अहिल्याबाई होल्कर के सामाजिक, धार्मिक और जनकल्याणकारी कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि देवी अहिल्याबाई होल्कर ने अपने शासनकाल में न्याय, सेवा और सुशासन की मिसाल कायम की, जो आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। नई पीढ़ी को उनके विचारों से जोड़ने के लिए इस प्रकार के आयोजनों की आवश्यकता है। इस अवसर पर युवा नेता ललित बघेल के साथ कृपाल सिंह, प्रवेश कुमार, भूपेंद्र कुमार, योगेश कुमार, गिरीश चंद्र सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने समाज में एकता, भाईचारे और सामाजिक जागरूकता बनाए रखने का संदेश दिया।
शोभायात्रा शांतिपूर्ण एवं अनुशासित ढंग से संपन्न हुई। ग्रामीणों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे समाज को सकारात्मक दिशा देने वाला कदम बताया।
