Mon. Jan 12th, 2026

डिबाई क्षेत्र के गाँव नारायणपुर  में निकली देवी अहिल्याबाई होल्कर की शोभायात्रा

 

डिबाई क्षेत्र के नारायणपुर गाँव में देवी अहिल्याबाई होल्कर की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों को देवी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन, उनके आदर्शों और समाज के प्रति उनके योगदान के बारे में जागरूक करना रहा। आयोजन को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला और बड़ी संख्या में लोगों ने इसमें भाग लिया। शोभायात्रा में युवा नेता ललित बघेल के नेतृत्व में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने देवी अहिल्याबाई होल्कर की चित्र प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। पूरे गाँव में भक्तिमय और उत्सवपूर्ण वातावरण बना रहा।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने देवी अहिल्याबाई होल्कर के सामाजिक, धार्मिक और जनकल्याणकारी कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि देवी अहिल्याबाई होल्कर ने अपने शासनकाल में न्याय, सेवा और सुशासन की मिसाल कायम की, जो आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। नई पीढ़ी को उनके विचारों से जोड़ने के लिए इस प्रकार के आयोजनों की आवश्यकता है। इस अवसर पर युवा नेता ललित बघेल के साथ कृपाल सिंह, प्रवेश कुमार, भूपेंद्र कुमार, योगेश कुमार, गिरीश चंद्र सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने समाज में एकता, भाईचारे और सामाजिक जागरूकता बनाए रखने का संदेश दिया।

शोभायात्रा शांतिपूर्ण एवं अनुशासित ढंग से संपन्न हुई। ग्रामीणों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे समाज को सकारात्मक दिशा देने वाला कदम बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

रामघाट थाना प्रभारी संदीप सिंह के पर्यवेक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त किया 👍रामघाट बुलंदशहर जनपद बुलंदशहर में रामघाट अक्टूबर नवंबर दिसंबर माह में आइजीआरएस एकीकृत शिकायत निर्माण प्रणाली में शीर्ष स्थान पर रहा है गुणवत्तापूर्ण शिकायत समाधान के लिए उपलब्धि हासिल की गई है इस उपलब्धि के साथ रामघाट थाना प्रथम स्थान रहा यह सफलता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह एसपी देहात डॉक्टर तेजवीरसिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रखर पांडेय के सख्त मार्गदर्शन में रामघाट थाना प्रभारी संदीप सिंह के निरंतर प्रयास के साथ अक्टूबर नवंबर दिसंबर माह की आइजीआरएस की पंजीकृत शिकायतों का निवारण अपने थाने के अधीनस्थ पुलिस कर्मियों के समय पर शिकायतों का निस्तारण करने के सख्त निर्देश देते रहें उनके अथक प्रयासों के कारण रामघाट थाना शीर्ष स्थान पर पहुंचकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है इस उत्कर्ष कार्य के लिए तथा शीर्ष रेंक स्थान प्राप्त करने पर रामघाट थाना प्रभारी तथा कांस्टेबल ध्रुव कुमार को प्रस्तुति पत्र प्रदान किए गए रामघाट थाना प्रभारी ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे ही प्रयास जारी रहेंगे