
वंशिका हापुड़ वाली ने की मां के साथ मारपीट :

अभी कुछ वर्ष पूर्व आपने एक डांसर देखी होगी,जो वंशिका हापुड़ के नाम से मशहूर हो गयी थी गज़ब के डांस स्टेप और मुव्स ने लोगों को दीवाना बना दिया था,जहाँ एक और वंशिका की वीडियो को लोगों ने खूब देखा,और खूब फेमस भी हुयी,लेकिन वो कहते हैं की जब कोई जल्दी से फेमस हो जाता है तो उसका पतन भी वैसे ही जल्दी से होता है,बैसे ही वंशिका से होता दिख रहा है,क्योंकि अभी अभी सोशल मिडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वंशिका और उसकी मां लड़ती नज़र आ रही अगर वीडियो की ऑडिओ को ठीक से सुना जाए तो पूरा मामला लेंन देंन से जुड़ा लगता है,जहा वसंहिका अपनी मां को गाली देते हुए किसी प्लाट की बात कर रही है और बोल रही की मेरा प्लाट भी ले लिया और घर भी मेरा है,ये सब मेरा है,और किसी अन्य व्यक्ति का नाम लेते हुए वंशिका अपनी माँ पर अभद्र आरोप भी लगाती है,अब समझ ये नहीं आता की वीडियो के बाद से वंशिका थोड़ी सी गायब सी दिख रही थी सोशल मिडीया के ज़माने में कही एक सुर्खियों में आने के लिए कोई नया खेल तो नहीं क्योंकि जब वंशिका फेमस हुयी थी तब दोनों मां बेटी बड़े अच्छे से मिडिया के सामने अपना पक्ष रखती थी लेकिन इस प्रकार से लड़ाई की वीडियो वायरल होना कुछ तो इशारा दूसरी और करती है








Leave a Reply