ग्रामपंचायत कर्णवास के आँचल में कीचड़ के दाग
डिबाई क्षेत्र की बदहाल गली ग्राम पंचायत की उदासीनता उजागर करती है। ग्राम पंचायत कर्णवास की एक गली आज ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। हालात इतने बदतर हैं कि इस गली से किसी भी व्यक्ति का निकलना दूभर हो गया है। बरसात के मौसम में गली कीचड़ से इस कदर भर जाती है कि पैदल चलना तो दूर, लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि वर्षों से यह गली कई प्रधानों के कार्यकाल को देख चुकी है, लेकिन किसी ने भी इसकी ओर ध्यान देना उचित नहीं समझा। गांव के कई सम्मानित नागरिकों ने इस समस्या को लेकर कई बार आवाज उठाई, शिकायतें कीं और अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन उच्च अधिकारियों ने भी इस गंभीर समस्या पर कभी नजर नहीं डाली। स्थानीय लोगों का कहना है कि गली की दुर्दशा ग्राम पंचायत कर्णवास की कार्यप्रणाली की पोल खोल रही है। विकास के दावों के बीच यह गली कर्णवास के आँचल पर लगे कीचड़ के दाग की तरह साफ नजर आती है। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को रोजाना इस गली से गुजरते समय भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस गली का निर्माण कार्य कराया जाए और वर्षों से चली आ रही इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि ग्राम पंचायत वास्तव में विकास की राह पर आगे बढ़ सके










Leave a Reply