Mon. Jan 12th, 2026

कलश यात्रा से गूंज उठा कर्णवास गंगा घाट, भक्तिमय माहौल में श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

डिबाई (बुलंदशहर)।

डिबाई तहसील के गांव बाधोर से गंगा घाट कर्णवास तक निकाली गई कलश यात्रा बड़े उत्साह और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुई। यात्रा में गांव के पुरुष, महिलाएं, युवा और बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। श्रद्धालु सिर पर कलश धारण कर भजन-कीर्तन और धार्मिक नारों के साथ आगे बढ़े, जिससे पूरे मार्ग पर भक्तिमय वातावरण बना रहा।

गंगा घाट कर्णवास पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में स्नान कर विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान श्रद्धालुओं ने अपने परिवार, गांव और क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना की। घाट पर साधु-संतों द्वारा गंगा के धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा प्रवचन दिए गए।

कलश यात्रा शांतिपूर्ण और अनुशासित ढंग से संपन्न हुई। आयोजन के दौरान आपसी सहयोग और भाईचारे की भावना देखने को मिली। स्थानीय लोगों ने इस तरह के धार्मिक आयोजनों को सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक परंपराओं को मजबूत करने वाला बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

रामघाट थाना प्रभारी संदीप सिंह के पर्यवेक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त किया 👍रामघाट बुलंदशहर जनपद बुलंदशहर में रामघाट अक्टूबर नवंबर दिसंबर माह में आइजीआरएस एकीकृत शिकायत निर्माण प्रणाली में शीर्ष स्थान पर रहा है गुणवत्तापूर्ण शिकायत समाधान के लिए उपलब्धि हासिल की गई है इस उपलब्धि के साथ रामघाट थाना प्रथम स्थान रहा यह सफलता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह एसपी देहात डॉक्टर तेजवीरसिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रखर पांडेय के सख्त मार्गदर्शन में रामघाट थाना प्रभारी संदीप सिंह के निरंतर प्रयास के साथ अक्टूबर नवंबर दिसंबर माह की आइजीआरएस की पंजीकृत शिकायतों का निवारण अपने थाने के अधीनस्थ पुलिस कर्मियों के समय पर शिकायतों का निस्तारण करने के सख्त निर्देश देते रहें उनके अथक प्रयासों के कारण रामघाट थाना शीर्ष स्थान पर पहुंचकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है इस उत्कर्ष कार्य के लिए तथा शीर्ष रेंक स्थान प्राप्त करने पर रामघाट थाना प्रभारी तथा कांस्टेबल ध्रुव कुमार को प्रस्तुति पत्र प्रदान किए गए रामघाट थाना प्रभारी ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे ही प्रयास जारी रहेंगे