बुलंदशहर के डिबाई NH 93 पर बड़ा हादसा टला
(बुलंदशहर)। डिबाई से कसेर को जाने वाले मार्ग पर NH 93 पर छोईया गांव के पास रविवार को दो ट्रक आपस में भिड़ गए। हादसा उस स्थान पर हुआ, जहां छोईया का NH 93 पुल के पास पुल बंद होने के कारण वाहनों का आवागमन वैकल्पिक और संकरे रास्ते से कराया जा रहा है। उसी जगह एक ऐसा मोड़ है जिसपर हर समय खतरा बना रहता है टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ट्रक क्षतिग्रस्त हो गए, हालांकि राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
स्थानीय लोगों के अनुसार पुल बंद होने के बाद से इस मार्ग पर लगातार आगे भी दुर्घटनाएं होने का डर बना हुआ हैं। भारी वाहनों के लिए यह रास्ता बेहद खतरनाक साबित हो रहा है, ग्रामीणों का कहना है कि शासन प्रशासन की लापरवाही के चलते यह मार्ग अब “मौत को न्योता” देता नजर आ रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द पुल की मरम्मत कराने और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।
