Seema Haider News: उत्तर प्रदेश ATS के अधिकारियों ने सीमा हैदर को इंगलिश में कुछ लाइन पड़ने को दी सीमा ने उन लाईनों को अच्छे से पड़ा और उसके साथ साथ उसका अर्थ भी बताया जो विल्कुल सटीक था | एटीएस अधिकारियों को उसके रटे रटाये वयानो और उसके कोन्फिडेंस पर सक हो रहा है | पाकिस्तान से आई अपने प्रेमी सचिन मीणा के पास सीमा हैदर इस समय सुर्ख़ियों में बनी हुई है | खालिस उर्दू जबान बाले पाकिस्तान से आयी सीमा हैदर को हिंदी व् इंगलिश में बात करते देख हर कोइ हैरान है | सीमा का दावा है कि उसने पाकिस्तान से PUBG गेम खेल्ते खेलते भारतीय लडको से बात करते करते सीख ली थी लेकिन सुरक्षा एजेंसी को भी दुश्मन मुल्क कि महिला का दावा पच नहीं रहा है |
उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (UP ATS) ने दो दिन कि पूछताछ के बाद पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को फिलहाल छोड़ दिया है | अधिकारियों कि पूछ ताछ में सीमा हैदर ने बताया कि उसने सन 2019 से PUBG गेम खेलते खेलते भारतीय लडको से बात कर उसने अच्छे तरीके से हिंदी भाषा सीख ली क्युकि उसके साथ खेलने बाले लड़के अच्छे पढ़े लिखे व् अच्छे ज्ञान वाले थे |
पिछले महीने ही पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर से जब पूछ गया कि अर्थ, अनर्थ,शरण, जैसे शब्द बोलने कैसे सीखे और उच्चारण विल्कुल किसी उत्तर भारतीय कि तरह कैसे सीखे. तो सीमा हैदर का यही जबाब था कि सचिन से ही उसने यहाँ कि भाषा सीखी | आपको बता दे कि फ़िलहाल सीमा हैदर को छोड़ दिया गया है परन्तु वह अधिकारियों कि नाराज में ही रहेगी | क्युकि सीमा हैदर को पाकिस्तानी जासूस कि तरह ही देखा जा रहा है और जासूस कभी आशानी से पकड़ में नहीं आते और सीमा हैदर से जप्त पासपोर्ट कि अभी जाँच चल रही है किसी भी प्रकार कि त्रुटी होने पर फिर से सीमा हैदर को फिर से गिरफ्त कर लिया जा सकता है |
