लक्ष्य शिक्षा एवं राहत कोष फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम दिनांक 13 अक्टूबर 2024 दिन रविवार को जनपद इटावा में आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अमरपाल सिंह लोधी (जॉइंट कमिश्नर, भारत सरकार ) मुख्य संरक्षक लक्ष्य भारत होंगे। विशिष्ट अतिथि श्री ऋषभ वर्मा SDM, श्री जवाहर लाल वर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री पूरन सिंह पटेल राष्ट्रीय महामंत्री, श्री सीo एलo पथरिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्रीमती वर्षा लोधी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री नरेश बाबू प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्य, डॉo देवेंद्र राजपूत प्रदेश महामंत्री लक्ष्य,डॉo चंद्र शेखर राष्ट्रीय संयुक्त सचिव होंगे। कार्यक्रम के कैरियर कॉउंसलर आचार्य देवदत्त जी, श्री ओमपाल सिंह राजपूत,डॉo विकास राजपूत सहीत अन्य लोग शामिल होंगे जो डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, अधिकारी, वैज्ञानिक आदि होंगे। लक्ष्य इटावा के जिलाध्यक्ष आनंद राजपूत, जिला महामंत्री ब्रजेश कुमार राजपूत, जिला कोषाध्यक्ष कैप्टन मुन्ना सिंह जी से वार्ता के क्रम में पता चला कि जनपद की जो प्रतिभाएं हैं उनको अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल – शकुंतला वाटिका, बसरेहर बाईपास, राहीन रोड़ तिराहा, बादरीपूठ,बसरेहर इटावा.
लक्ष्य (LSRKF) प्रतिभा सम्मान समारोह एवं करियर गाइडेंस कार्यक्रम – इटावा (उप्र )








Leave a Reply