Dibai Breaking News : डिबाई में विधायक के सामने की रोजगार के लिए औधोगिक विकास की मांग ,सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश के जिले बुलंदशहर की डिबाई विधानसभा में अब रोजगार वृद्धि के लिए फैक्ट्रियों की मांग जोर शोर से बढ़ रही है,नगर के समाज सेवियो में यह पहल एकसूत्र में जोड़ने का कार्य कर रही है,जिसमे हर समाज के व्यक्ति नगर में औधोगिक क्रांति के लिए पहल चलाने वाले केपी वर्मा के साथ नज़र आ रहे हैं,इसी के सम्बन्ध में 1 जून को एक बड़ा प्रोग्राम आयोजित किया गया,जिसमे सत्त्ताधरी विधायक सांसद को निमंत्रित किया गया,लेकिन किसी कारणवश वह नहीं आये,जिससे काफी नाराजगी लोगो में नज़र आई,लेकिन सांसद की बात की जाए तो डिबाई से सांसद तो नदारद ही रहते हैं,जो बहुत कम विधानसभा डिबाई में कदम रखते हैं,हो सकता है कोई कारण हो लेकिन प्रोग्राम वाले दिन विधायक सीपी सिंह नहीं आ पाए थे जिसके बाद एक बैठक का आयोजन नगर के होटल TR हवेली में किया गया जहा विधायक सीपी सिंह ने भी शिरकत की उसके बाद उनका जोरदार स्वागत भारत विकास परिषद् के बैनर तले हुआ पूरी बैठक का संचालन जितेंद्र सिंह गांधी जी ने किया और बहुत सारे प्रस्ताव अपने माध्यम से विधायक सीपी सिंह के समक्ष रखे जिसके उपरान्त कार्य्रक्रम सयोंजक केपी वर्मा ने अपने सारे प्रस्ताव औधोगिक नगरी को लेकर विधायक के सामने रखे,रोजगार लाने का साधन,रोजगार क्यों जरुरी है ? फैक्ट्रियां लगनी आवश्यक क्यों हैं? ये सभी चीजें केपी वर्मा ने बखूबी विधायक के सामने रखी जिसके बाद विधायक सीपी सिंह ने भी अपने विकास कार्य गिनाये जिसमें उन्होंने शिक्षा को महत्व देने की बात की साथ ही जो भी लोग हैं उनको औधोगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल नंदी से मिलाने की बात कही और जो भी उनके द्वारा सम्भव होगा वह हर सम्भव प्रयास करेंगे इसमें उनके साथ डिबाई के जानी मानी हस्तियां जैसे ग्राम प्रधान,अशोक कुमार,राजवीर सिंह एडवोकेट,चन्द्रप्रभा वार्ष्णेय,जेके गाँधी ,अभिषेक सिन्हा रवि,मलखान सिंह,विजेंद्र पाल सिंह आदि लोग भी शामिल रहे








Leave a Reply