

दीपावली के महापर्व पर गंगा स्नान, करने हेतु भक्तों का उमड़ा जन सैलाब
आध्यात्मिक, स्थल, कर्णवास
डिबाई क्षेत्र के :- तीर्थस्थल कर्णवास में दीपावली के महापर्व पर गंगा में स्नान करने हेतु भक्तों का उमड़ा जन सैलाब भक्तों ने अपने परिवार सहित गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर मनाया दीपावली का त्यौहार। हर हर गंगे, हर हर महादेव, के जयकारों से गूंज उठा गंगा किनारा भक्तों की सुरक्षा करने हेतु गोताखोरों के साथ पुलिस प्रशासन रहा तैनात कर्णवास महाभारत काल से अपना संबंध रखता है यहाँ अनेक ऋषिमुनियों ने कठोर तपस्या करते हुए भगवान को अपना जीवन समर्पित किया है वर्तमान में भी साधु संत इस पवित्र भूमि पर गंगा किनारे निवास करते हैं हिन्दू धर्म में गंगा स्नान करने का बहुत बड़ा महत्व बताया गया है बताया जाता है कि सनातन धर्म में गंगाजल के बगैर किसी भी प्रकार की बड़े से बड़ी पूजा को अधूरा माना गया है महाराज भागीरथ का प्रचंड तप करने का उद्देश्य देवी गंगा को ब्रह्मलोक से भूलोक पर लाना उनके पूर्व जनों के उद्धार के लिए ही नहीं था बल्कि प्रकृति एवं पृथ्वी और सभी प्राणियों के उद्धार के लिए भी था सबके कल्याण के लिए था। हम सबको इस गंगा मैया की पवित्र जलधारा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाए रखने में सहयोग करना चाहिए पतित पावनी माँ गंगा ही मोक्ष का द्वार है कर्णवास दानवीर कर्ण ने नाम से दूर दूर तक अपना परिचय देता है यहां माता श्री कल्याणी देवी का मंदिर प्रसिद्ध है नवरात्रियों में यहां दर्शन करने हेतु भक्तों की भारी संख्या में भीड़ रहती है यहां अनेक पवित्र तीर्थ स्थल है जिनको अलग-अलग नाम से जाना जाता है.
Leave a Reply