गंगा किनारे दलदल में फंसे गोवंश को गंगासेवकों ने सुरक्षित निकाला
(बुलंदशहर)। डिबाई क्षेत्र के पौराणिक तीर्थ कर्णवास में गंगा किनारे दलदल में फंसे एक गोवंश की जान गंगासेवकों की तत्परता से बच गई। घटना की सूचना मिलते ही गंगासेवकों की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद गोवंश को सुरक्षित बाहर निकाला।
गंगासेवक पंकज बघेल ने बताया कि गंगा किनारे कई स्थानों पर दलदल बन जाने के कारण बेसहारा गोवंश और अन्य पशु अक्सर उसमें फंस जाते हैं। समय पर सहायता न मिलने पर उनकी जान को गंभीर खतरा पैदा हो जाता है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम हमेशा ऐसे मामलों में तत्पर रहती है और सूचना मिलते ही राहत कार्य में जुट जाती है। पंकज बघेल ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से गंगा सेवा के साथ-साथ बेसहारा जीवों की सेवा कर रहे हैं। गंगा की स्वच्छता, सुरक्षा और जीव संरक्षण उनकी टीम का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि “गोवंश और अन्य जीवों की रक्षा करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। जब तक जरूरत होगी, हम सेवा के लिए तैयार रहेंगे।” गंगासेवकों के इस सराहनीय कार्य की क्षेत्रवासियों ने जमकर प्रशंसा की और इसे मानवता व करुणा का सजीव उदाहरण बताया इस बीच
सौरभ कुमार ने बताया कि गोवंश को दलदल से राहत के लिए त्वरित बचाव दल, जेसीबी व रस्सियों की व्यवस्था, सुरक्षित रास्ते बनाना, चेतावनी बोर्ड लगाना, जलनिकासी सुधार, नियमित निगरानी, पशु-चिकित्सा सहायता और आसपास बाड़बंदी आवश्यक है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएँ न हों
मौके पर गंगासेवक, पंकज बघेल, दीपक कुमार, गोलू, गौरव गंगासेवक आशीष, सौरभ कुमार, आदि लोग मौजूद रहे।
