मथुरा यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे का कहर तड़के भीषण हादसा, 13 की मौत, 100 से अधिक घायल
मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे के चलते मंगलवार तड़के करीब 3:30 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को मथुरा और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, एक स्लीपर बस के अचानक ब्रेक लगाने के बाद उसके पीछे चल रहे वाहन एक के बाद एक आपस में टकरा गए। देखते ही देखते 7 बसें और 3 कारें हादसे की चपेट में आ गईं। टक्कर के बाद कई वाहनों में भीषण आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसा इतना भयावह था कि बसों के अंदर से कटे हुए अंग मिले। पुलिस ने इन्हें 17 पॉलिथीन बैग में भरकर कब्जे में लिया। सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एक्सप्रेस-वे की राहत टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया प्रारंभिक जांच में घना कोहरा और कम दृश्यता हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है। पुलिस ने मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है और घटना की विस्तृत जांच








Leave a Reply