Sat. May 17th, 2025

डिबाई में चल रहे ओयो होटल्स को लेकर एडवोकेट और कांग्रेस कार्यकर्ता,सामाजिक कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को दिया ज्ञापन जिसमें बताया गया है oyo होटल्स भारतीय संस्कृति के लिए श्राप हैं जहां छोटे छोटे युवा कमरा लेकर कूकृत्य करते हैं, डिबाई जैसा नगर न कोई पर्यटन स्थल है न होटल्स के आसपास कुछ रुकने जैसी जगह है यहां एक तरह से देह व्यापार का धंधा चल रहा है,कभी कभी तो कॉलेज के लडकियां और लड़के ड्रेस पहनकर होटल्स में चले जाते हैं जो की कानून के खिलाफ है ज्ञापन देने के समय ये सभी लोग उपस्थित रहे |

एडवोकेट एस.पी. सिंह, डॉक्टर मनोज शर्मा( पूर्व प्रत्याशी डिबाई विधानसभा), पंडित अखिलेश शर्मा, श्री गंगा प्रसाद निराला जी (अध्यक्ष आर्य समाज जिला बुलंदशहर), चौधरी गजेंद्र सिंह (राष्ट्रीय वैदिक प्रवक्ता अनूपशहर), श्री रामबाबू वर्मा (अध्यक्ष एक्स सर्विसमैन संगठन जिला बुलंदशहर), एडवोकेट हरीश राजपूत, श्री भूप सिंह वर्मा (अध्यक्ष भाकियू भानु गुट तहसील डिबाई), श्री अभय सिंह (अध्यक्ष भाकियु टिकैत गुट तहसील डिबाई), कुमारी वेदप्रिया (वैदिक प्रवक्ता जहांगीराबाद), अजय लोधी अंकित लोधी, सतवीर सिंह आर्य व अन्य क्षेत्र वासियों द्वारा यह ज्ञापन माननीय श्री राहुल गांधी जी व श्रीमती प्रियंका गांधी जी को दियोरउ, अनूपशहर रोड पर प्रेषित किया गया।

By rahul

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *