Mon. Jan 12th, 2026

राजघाट कार्यालय पर विधायक चंद्रपाल सिंह द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित

डिबाई।

भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत शीतलहर से बचाव हेतु आज राजघाट कार्यालय पर डिबाई विधायक श्री चंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद एवं गरीब लाभार्थियों को कंबल वितरित कर उन्हें ठंड से बचाव की सुविधा प्रदान की गई।

इस अवसर पर एसडीएम डिबाई श्री मनीष जी, ग्राम प्रधान उदयगढ़ी श्री नरेश कुमार जी, ग्राम प्रधान बदरपुर श्री नरेश लोधी जी, अनुज भाई केसरी सिंह जी, नायब तहसीलदार सहित तहसील के अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने स्वयं लाभार्थियों को कंबल वितरित कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

विधायक चंद्रपाल सिंह ने कहा कि शीतलहर के दौरान गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। इस प्रकार के कार्यक्रम सरकार की संवेदनशील एवं जनहितैषी सोच को दर्शाते हैं, जिसके माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने का संकल्प निरंतर पूरा किया जा रहा है।

कंबल प्राप्त कर लाभार्थियों ने सरकार एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

रामघाट थाना प्रभारी संदीप सिंह के पर्यवेक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त किया 👍रामघाट बुलंदशहर जनपद बुलंदशहर में रामघाट अक्टूबर नवंबर दिसंबर माह में आइजीआरएस एकीकृत शिकायत निर्माण प्रणाली में शीर्ष स्थान पर रहा है गुणवत्तापूर्ण शिकायत समाधान के लिए उपलब्धि हासिल की गई है इस उपलब्धि के साथ रामघाट थाना प्रथम स्थान रहा यह सफलता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह एसपी देहात डॉक्टर तेजवीरसिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रखर पांडेय के सख्त मार्गदर्शन में रामघाट थाना प्रभारी संदीप सिंह के निरंतर प्रयास के साथ अक्टूबर नवंबर दिसंबर माह की आइजीआरएस की पंजीकृत शिकायतों का निवारण अपने थाने के अधीनस्थ पुलिस कर्मियों के समय पर शिकायतों का निस्तारण करने के सख्त निर्देश देते रहें उनके अथक प्रयासों के कारण रामघाट थाना शीर्ष स्थान पर पहुंचकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है इस उत्कर्ष कार्य के लिए तथा शीर्ष रेंक स्थान प्राप्त करने पर रामघाट थाना प्रभारी तथा कांस्टेबल ध्रुव कुमार को प्रस्तुति पत्र प्रदान किए गए रामघाट थाना प्रभारी ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे ही प्रयास जारी रहेंगे