राजघाट कार्यालय पर विधायक चंद्रपाल सिंह द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित
डिबाई।
भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत शीतलहर से बचाव हेतु आज राजघाट कार्यालय पर डिबाई विधायक श्री चंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद एवं गरीब लाभार्थियों को कंबल वितरित कर उन्हें ठंड से बचाव की सुविधा प्रदान की गई।
इस अवसर पर एसडीएम डिबाई श्री मनीष जी, ग्राम प्रधान उदयगढ़ी श्री नरेश कुमार जी, ग्राम प्रधान बदरपुर श्री नरेश लोधी जी, अनुज भाई केसरी सिंह जी, नायब तहसीलदार सहित तहसील के अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने स्वयं लाभार्थियों को कंबल वितरित कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
विधायक चंद्रपाल सिंह ने कहा कि शीतलहर के दौरान गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। इस प्रकार के कार्यक्रम सरकार की संवेदनशील एवं जनहितैषी सोच को दर्शाते हैं, जिसके माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने का संकल्प निरंतर पूरा किया जा रहा है।
कंबल प्राप्त कर लाभार्थियों ने सरकार एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
