बुलंदशहर | मानवीय संवेदना की मिसाल बने एएसपी ऋजुल साहब
कड़ाके की ठंड में जब लोग घरों में दुबके रहते हैं, ऐसे समय में बुलंदशहर के एएसपी (आईपीएस) ऋजुल साहब ने इंसानियत की अनोखी मिसाल पेश की। रात के समय वे स्वयं सड़कों पर निकले और गरीबों व बेघर लोगों को कम्बल बांटे, ताकि कोई भी ठंड से परेशान न हो।
इस दौरान उन्हें एक दिव्यांग व्यक्ति मिला, जो ठंड में अपनी झोली लिए सड़क किनारे बैठा था। जैसे ही एएसपी ऋजुल साहब ने उसकी झोली में कम्बल रखा, उस दिव्यांग व्यक्ति के चेहरे पर खुशी देखते ही बनती थी। उसकी मुस्कान मानो अफसर के इस छोटे से प्रयास की बड़ी गवाही दे रही थी।
इस मानवीय पल को किसी राहगीर ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है। तस्वीर में एक अफसर का संवेदनशील और सेवा भाव से भरा रूप साफ झलकता है।
बताया जा रहा है कि एएसपी ऋजुल साहब की नौकरी की अभी शुरुआत है, लेकिन जिस तरह से वे वर्दी के साथ जिम्मेदारी और संवेदना निभा रहे हैं, उससे यह साफ है कि आगे चलकर वे न सिर्फ एक सफल बल्कि जनता के दिलों में जगह बनाने वाले अफसर साबित होंगे।
ठंड की इस रात में एक कम्बल भले ही छोटा सहारा हो, लेकिन गरीब और बेघरों के लिए यह किसी बड़ी राहत से कम नहीं। एएसपी ऋजुल साहब का यह कदम समाज में सकारात्मक संदेश देने वाला है।
