Mon. Jan 12th, 2026

बुलंदशहर | मानवीय संवेदना की मिसाल बने एएसपी ऋजुल साहब

कड़ाके की ठंड में जब लोग घरों में दुबके रहते हैं, ऐसे समय में बुलंदशहर के एएसपी (आईपीएस) ऋजुल साहब ने इंसानियत की अनोखी मिसाल पेश की। रात के समय वे स्वयं सड़कों पर निकले और गरीबों व बेघर लोगों को कम्बल बांटे, ताकि कोई भी ठंड से परेशान न हो।

इस दौरान उन्हें एक दिव्यांग व्यक्ति मिला, जो ठंड में अपनी झोली लिए सड़क किनारे बैठा था। जैसे ही एएसपी ऋजुल साहब ने उसकी झोली में कम्बल रखा, उस दिव्यांग व्यक्ति के चेहरे पर खुशी देखते ही बनती थी। उसकी मुस्कान मानो अफसर के इस छोटे से प्रयास की बड़ी गवाही दे रही थी।

इस मानवीय पल को किसी राहगीर ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है। तस्वीर में एक अफसर का संवेदनशील और सेवा भाव से भरा रूप साफ झलकता है।

बताया जा रहा है कि एएसपी ऋजुल साहब की नौकरी की अभी शुरुआत है, लेकिन जिस तरह से वे वर्दी के साथ जिम्मेदारी और संवेदना निभा रहे हैं, उससे यह साफ है कि आगे चलकर वे न सिर्फ एक सफल बल्कि जनता के दिलों में जगह बनाने वाले अफसर साबित होंगे।

ठंड की इस रात में एक कम्बल भले ही छोटा सहारा हो, लेकिन गरीब और बेघरों के लिए यह किसी बड़ी राहत से कम नहीं। एएसपी ऋजुल साहब का यह कदम समाज में सकारात्मक संदेश देने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

रामघाट थाना प्रभारी संदीप सिंह के पर्यवेक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त किया 👍रामघाट बुलंदशहर जनपद बुलंदशहर में रामघाट अक्टूबर नवंबर दिसंबर माह में आइजीआरएस एकीकृत शिकायत निर्माण प्रणाली में शीर्ष स्थान पर रहा है गुणवत्तापूर्ण शिकायत समाधान के लिए उपलब्धि हासिल की गई है इस उपलब्धि के साथ रामघाट थाना प्रथम स्थान रहा यह सफलता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह एसपी देहात डॉक्टर तेजवीरसिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रखर पांडेय के सख्त मार्गदर्शन में रामघाट थाना प्रभारी संदीप सिंह के निरंतर प्रयास के साथ अक्टूबर नवंबर दिसंबर माह की आइजीआरएस की पंजीकृत शिकायतों का निवारण अपने थाने के अधीनस्थ पुलिस कर्मियों के समय पर शिकायतों का निस्तारण करने के सख्त निर्देश देते रहें उनके अथक प्रयासों के कारण रामघाट थाना शीर्ष स्थान पर पहुंचकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है इस उत्कर्ष कार्य के लिए तथा शीर्ष रेंक स्थान प्राप्त करने पर रामघाट थाना प्रभारी तथा कांस्टेबल ध्रुव कुमार को प्रस्तुति पत्र प्रदान किए गए रामघाट थाना प्रभारी ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे ही प्रयास जारी रहेंगे