
जुनावई क्षेत्र के गांव पूरन पट्टी के डुबोई खुर्द को जाने वाले चकरोट पर मिले अज्ञात शव जिसके हाथ पर “सनी लव नेहा, लिखा था पुलिस ने खोला राज पत्नी ही निकली जान की दुश्मन,पत्नी और उसके प्रेमी ने नेहा के भाई के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट माचिस न मिलने के कारण जला नहीं पाए फिर दिखाना चाहते थे रोड एक्सीडेंट लेकिन पुलिस की खोज बीन के बाद हत्यारे गिरफ्तार हुए ।
